आपके अंदर भी ये चीज़े तो नहीं, अगर है तो जल्द छोड़े ये आदते, हो सकता बड़ा नुकसान

अधिकतर लोग अपने अंदर की बुराई को देख नहीं पाते और इसकी वजह से वो कब पूरी तरह से नेगेटिव पर्सनालिटी बन जाते हैं।

0
28

हर व्यक्ति अपनी ज़िंदगी में दो चीजों को लेकर चलता है एक अपना अच्छापन और दूसरा अपना बुरापन लेकर चलता है। ये किसी सीक्के के दो पहलू की तरह है जिसके बिना आप किसी भी इंसान को समझ नहीं सकते। लेकिन, दूसरों के बारे में चीजों को बताना तो आसान होता है पर तब क्या जब ये चीजें खुद के अंदर हो रही हों। जी हां! अधिकतर लोग अपने अंदर की बुराई को देख नहीं पाते और इसकी वजह से वो कब पूरी तरह से नेगेटिव पर्सनालिटी बन जाते हैं, उन्हें इस बात का मालूम भी नहीं चलता है। ऐसे में आवश्यक है आप अपने अंदर की इन खामियों को प्वाइंट आउट करें।

अहंकारी होना

अगर आपका नज़रिया लोगों के प्रति बेहद कठोर और बहुत आलोचनात्मक है तो आप नेगेटिव पर्सनालिटी बनने की तरफ हैं। क्योंकि भले ही आप दूसरों की तुलनात्मक अवलोकन कर रहे हैं लेकिन, असल में आप अहंकारी हैं और अपने अहंकार को बढ़ावा दे रहे हैं और अहंकारी बनते जा रहे हैं।

दुसरो पर फैसला थोपने वाले होना

अगर आप फैसला सुनाने वालों में से हैं और आप दूसरे की बातों को नहीं सुनना चाहते तो ये आपको नेगेटिव पर्सनालिटी की ओर ले जा सकता है। क्योंकि इसी वजह से लोग आपके दूरी बनाएंगे और आपके डर से चीजें करेंगे न कि आपकी इज्जत से।

काम करने में चोरी करना

यदि आप अपने छोटे से काम में करने में भी चोरी कर रहे या यूं कह ले बेईमानी कर रहे हैं और ये सोच रहे हैं कि इससे कुछ नहीं होगा तो आप गलत है। क्योंकि बेईमानी कभी कम नहीं होती, हर दिन बढ़ती चली जाती है। आज आपने एक छोटे से काम में बेईमानी की है, कल आप बड़े तौर पर करेंगे और फिर एक दिन आपकी ईमानदारी खतम हो जाएगी और आप बेईमान बने रह जायेंगे।

निराशावादी शब्दों का इस्तेमाल करना

निराशा आपके मन को ही नहीं आपको भी खत्म कर सकती है। तो, अगर आप हमेशा निराशावादी शब्दों का इस्तेमाल करते हैं या फिर हमेशा बुरी चीजें घटित होने की आशा करते हैं तो ये नेगेटिव पर्सनालिटी की ओर संकेत करता है।