MP: आज दिनांक 22-5-2023 को जनपद पंचायत रानापुर (Ranapur) मे ग्राम पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्रामों के आवेदनकर्ता द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह करने हेतु आवेदन पत्र जनपद पंचायत रानापुर (Ranapur) मे जमा किए गए है। मुख्य कार्यालय अधिकारी के निर्देशन मे उक्त सभी वर वधु की सिकल सेल जाॅच हेतू जनपद पंचायत रानापुर सभाकक्ष मे शिविर का आयोजन कर आज सभी वर- बहु का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमे मुख्य चिकित्सा एवं स्था. अधिकारी महोदय झाबुआ, मुख्य कार्य पालन अधि० महो० रानापुर एवं सी.बी.एम.ओ. डॉ उषा गेहलोत रानापुर व सभी सी.एच.जो. हेल्थ टीम उपस्थित रहकर शिविर को सफल बनाया।

डॉ. उषा गेहलोत रानापुर (Ranapur) द्वारा वर-वधुओ को सिकल सेल एनिमिया, ब्लड प्रेशर इत्यादि के बारे मे विस्तृत रूप से जानकारी दी। उन्होंने समझाया कि अगर सिकल सेल बिमारी होने पर उपचार केसे लिया जाए और इस बिमारी को पूरी तरह से खत्म करने हेतू क्या किया जाए? उन्होंन बताया कि अगर सिकल सेल बिमारी की पूरी तरह से खत्म करना है तो हमे दो सिकल सेल बिमार और दो सिकल सेल वाहक से शादी नही करानी चाहिए। हमे एक रोगी ओर एक सामान्य से या एक वाहक ओर एक सामान्य जोंडे से शादी करवानी चाहिए ताकि अगली सन्तान सिकल सेल बिमार या वाहन पैदा न हो।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वा. अधि. महोदय द्वारा प्रत्येक सीएचओ को 5-5 आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु निर्देश दिये। शिविर मे ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रो से कुल 114 वर वधुओ की सिकल सेल स्क्रीनिंग की गई। जिनमे से कुल 18 वर वधु सिकल सेल पॉजिटिव आया। 7 वधु 11 वर सिकल सेल पॉजिटिव पाए गए। उक्त सभी पॉजिटिव वर वधु का ब्लड सेंपलिंग लेकर इलेक्ट्रोफोरेसिस हेतू जिला चिकित्सालय झाबुआ भेजा जाएगा।