स्वार में अपना दल प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी के लिए अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने भरी हुंकार

0
25

स्वार विधानसभा में होने जा रहे उपचुनाव के चलते चुनाव प्रचार के अंतिम 2 दिन बचे हैं। ऐसे में आज स्वार विधानसभा से अपना दल प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी के समर्थन में वोट अपील करने अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल (National President Anupriya Patel) पहुंची। अनुप्रिया पटेल ने मंच से जनता को संबोधित करते हुए जनता से विकास के नाम पर वोट अपील की। उन्होंने शफीक अहमद अंसारी को उत्तर प्रदेश की विधानसभा तक पहुंचाने की अपील की। वही समाजवादी पार्टी से कोई चुनौती ना होने की बात भी कही। वही आजम खान के बयान पर तंज़ करते हुए कहा, “वोट मांगने के लिए कोई किसी को नहीं रोक रहा है लेकिन सवाल यह है कि वह मिल रहा है कि नहीं।”

भारतीय जनता पार्टी, निषाद पार्टी और अपना दल के संयुक्त प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी के समर्थन में आज जनसभा में मुख्य अतिथि के तौर पर अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल (National President Anupriya Patel) समेत भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, मंत्री जसवंत सैनी, भाजपा सांसद घनश्याम सिंह लोधी और रामपुर विधायक आकाश सक्सेना समेत स्वार विधानसभा से पूर्व में प्रत्याशी रहे हैदर अली खान उर्फ हमजा मिया भी मौजूद रहे। राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल का कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया और मोमेंटो और तलवार देकर विजय की ललकार भरी।

अनुप्रिया पटेल ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा स्वार विधानसभा उपचुनाव में अपना दल भारतीय जनता पार्टी और निषाद पार्टी के संयुक्त गठबंधन के प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी है। वह यहां के स्थानीय नेता है और लंबे समय से लोगों से जुड़े हुए हैं। जनता में, मतदाताओं में बहुत उत्साह है। प्रत्याशी के प्रति भी और हमारे गठबंधन के प्रति भी। हमें पूरा विश्वास है कि 10 मई को कप प्लेट का बटन यहां पर इतना दबेगा, कि हमारे प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी भारी मतों से जीत कर यहां से उत्तर प्रदेश की विधानसभा में पहुंचेंगे। अनुप्रिया पटेल ने कहा, “मैं स्वार की जनता को विश्वास दिलाती हूं कि आज देश में मोदी जी की सरकार है। प्रदेश में योगी जी की सरकार है। शफीक अपना दल के विधायक बनने जा रहे हैं। यहां के मतदाताओं के अमूल्य वोट को पाकर और उत्तर प्रदेश सरकार से लेकर भारत सरकार की जो तमाम विकास की योजनाएं हैं, वह स्वार में पहुंचेंगी और मतदाताओं की उम्मीदों को हम सब मिलकर पूरा करेंगे।”

विधानसभा सीट पर आज़म खान को चुनौती मानने के सवाल पर अनुप्रिया पटेल (National President Anupriya Patel) ने कहा, “इस सीट पर कोई चुनौती नहीं बची है। जनता ने मन बना लिया है और जब जनता का मन बन जाता है तो आप जानते हैं कि फतेह तो उसकी होती है जो जनता के मन में बसा होता है। जनता ही सर्वशक्तिमान है और जनता की उपस्थिति ने आज यहां शफीक की जीत पर मुहर लगा दी है।”

भाजपा अपना दल गठबंधन ने मुस्लिम चेहरे को तो समाजवादी पार्टी ने हिंदू चेहरे को चुनावी मैदान में उतारा है। इस सवाल पर अनुप्रिया पटेल ने कहा, “हमारे गठबंधन में यहां पर इस उपचुनाव में हमारे पहले मुस्लिम विधायक होने जा रहे हैं लेकिन उसके साथ साथ यहां की जनता के साथ जुड़े हुए हैं। वह संघर्ष करते हैं, स्थानीय है, यहां के दुख सुख में लोगों के साथ शामिल होते हैं। जनप्रतिनिधि हमेशा ऐसा होना चाहिए, जिस तक जनता आसानी से पहुंच रखती हो, तो इनके अच्छे कार्यों को और नगर पालिका अध्यक्ष के रूप में ब्लाक प्रमुख के रूप में एक अच्छे कार्यकर्ता हैं। वह जमीनी व्यक्ति हैं। यह बहुत सारे फैक्टर को देखकर हमने इन्हें टिकट दिया।

आजम खान के बयान की वोट डालने का अधिकार नहीं है पर वोट मांगने का है पर अनुप्रिया पटेल ने कहा, “वोट मांगने के लिए कोई किसी को नहीं रोक रहा है लेकिन सवाल यह है कि वोट मिल रहा है कि नहीं। शफीक अंसारी को स्वार की जनता भारी मतों से जिताने जा रही है। कप प्लेट पर बटन दबाने जा रही है और वोट किसको मिल रहा है? यह जवाब आपको 13 तारीख में मिल जाएगा।