मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल (Anuradha Paudwal) लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections) से पहले आज यानि शनिवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गयीं। भाजपा मुख्यालय में पार्टी के नेताओं के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में अनुराधा पौडवाल (Anuradha Paudwal) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) की प्रशंसा की और कहा कि उन्हें मोदी की अगुवाई वाली पार्टी में शामिल होकर खुशी हो रही है।
गायिका अनुराधा पौडवाल (Anuradha Paudwal) भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह तथा मुख्य प्रवक्ता अनिल बलूनी समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुईं। उन्हें देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म श्री से सम्मानित किया जा चुका है। अनुराधा पौडवाल ने इस अवसर पर कहा, ‘मैं उस पार्टी में शामिल हो रही, जिसका सनातन से गहरा नाता रहा है। नरेंद्र मोदी को प्रणाम कि वो सही दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं।’
वही अनुराधा पौडवाल के भाजपा में शामिल होने पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में उत्साह और उमंग है। एक विश्वास पैदा हुआ है कि भारत अब विकसित भारत बनेगा। अच्छे लोग जिन्होंने समाज में अपना नाम बनाया है और अलग-अलग क्षेत्रों में देश का गौरव बढ़ाया है आज भाजपा के साथ जुड़ रहे हैं।’