Siddharthnagar News: छठे चरण के चुनाव का तारीख जैसे -जैसे नजदीक आ रहा वैसे -वैसे जिले में बड़े नेताओं की धमक बढ़ती जा रही है। इसी क्रम में अपना दल राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने आज शोहरतगढ के छतहरी इण्टर कालेज मैदान में एक विशाल जनसभा किया और लोकसभा डुमरियागंज से भाजपा प्रत्याशी जगदम्बिकापाल के पक्ष में वोट की अपील की।
इस दौरान कार्यक्रम में आई भीड़ को संबोधित करते हुए अनुप्रिया पटेल ने कहा, केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में हमारी एनडीए की सरकार ने दस सालों में देश को विकास की पटरी पर दौड़ा दी है। अब हमारा लक्ष्य 2047 तक देश को विकसित देश बनाना है। हम एनडीए के घटक दल के रूप में मिलकर चार चुनाव लड़ चुके हैं और दूश ने देखा कि हमारे हर एक नेता ने पूरी प्रतिबद्धता के साथ देश के लिए खुद को खपाया है तो वहीं इंडी गठबंधन में महत्वाकांक्षा का टकराव है। हर व्यक्ति प्रधानमंत्री बनना चाहता है। अखिलेश व इंडी गठबंधन के लोगों को भ्रम है 4 जून को नतीजे विपक्ष को खुद जवाब देगा।