अनुप्रिया पटेल ने I.N.D.I.A. गठबंधन को लेकर कही ये बात

अनुप्रिया पटेल ने कहा कि I.N.D.I.A. गठबंधन NDA गठबंधन के सामने कहीं नहीं है।

0
90

बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी में आयोजित रोजगार मेला में कार्यक्रम के बाद एनडीए गठबंधन पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए अनुप्रिया पटेल ने कहा कि I.N.D.I.A. गठबंधन NDA गठबंधन के सामने कहीं नहीं है। इनकी स्थिति बिल्कुल वेैसी ही है, जैसे मरता क्या न करता। I.N.D.I.A. में जितने भी दल हैं, उनके सामने अस्तित्व का संकट है। आपस में विरोधाभास है। अभी तक तो सीटों का बंटवारा भी नहीं हो पाया है। यह प्रयोग है लेकिन असफल है।

उन्होंने कहा, देश एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने प्रेेसवार्ता में जातीय जनगणना पर कहा कि जातीय जनगणना का विषय व्यापक है। हमारी पार्टी इसकी पक्षधर है। फिलहाल अभी जनगणना को लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

वही महिला आरक्षण विधेयक के सवाल पर कहा कि तीन दशक से महिला आरक्षण विधेयक संसद से पारित नहीं हो पाया था। इस बार जब पुरानी संसद से नई संसद में हम लोग गए हैं तो पहले ही दिन 128वें संशोधन विधेयक को प्रस्तुत किया गया। इसका सभी दलों ने समर्थन दिया है। यूपी में कितनी सीट पर चुनाव लड़ना है, इस सवाल के जवाब में अनुप्रिया ने कहा कि अभी सीटों पर कोई चर्चा नहीं हुई, समय बाकी है। फिलहाल संगठन मजबूती पर जोर दिया जा रहा है।