उत्तर कोरिया द्वारा बीते दिनों धरती के भीतर किए गए न्यूक्लियर मिसाइल टेस्ट (Nuclear Missile Test) से उत्तर कोरिया, दक्षिण कोरिया, चीन और जापान में लाखों लोग रेडिएशन से प्रभावित हो सकते हैं। सिओल स्थित एक मानवाधिकार संगठन ने मंगलवार को एक रिपोर्ट जारी कर यह सुचना पब्लिकली की है।
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि, न्यूक्लियर टेस्ट (Nuclear Test) से जमीन के अंदर मौजूद पीने के पानी में रेडिएशन का स्तर कई गुना बढ़ गया है। बता दें कि, अमेरिका और दक्षिण कोरिया की सरकारों के मुताबिक़, उत्तर कोरिया (North Korea) ने वर्ष 2006 से 2017 के बीच उत्तरी हामयोंग (North Hamgyong) प्रांत के पहाड़ों में छह बार न्यूक्लियर टेस्ट किए थे।
अब ट्रांजिश्नल जस्टिस वर्किंग ग्रुप (Transitional Justice Working Group) ने अपने अध्यन में दावा किया है कि, यह रेडिएशन हामयोंग प्रांत के आसपास के आठ शहरों में फैल सकता है। इससे उत्तर कोरिया में ही करीब दस लाख लोग प्रभावित हो सकते हैं। यह रेडिएशन पीने के पानी, खेती लोगों को प्रभावित कर सकता है। रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि, रेडिएशन का असर दक्षिण कोरिया, चीन, जापान में भी लोगों पर असर डाल सकता है।