प्रयागराज: पुरामुफ्ती (Puramufti) थाना क्षेत्र में शुक्रवार 20 अक्टूबर को थानाध्यक्ष अजीत सिंह की अगुवाई में उपनिरीक्षक सुशील कुमार ने एंटी रोमियो टीम के साथ अभय मेमोरियल उत्तर प्रदेश कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र सल्लाहपुर में जाकर छात्राओं को मिशन शक्ति दीदी (Shakti Didi campaign) व महिला सशक्तिकरण के तहत विभिन्न हेल्पलाइन नंबर 1090, 112, 181, 1076, 108, 1930 आदि नंबरों के बारे मे व सरकार द्वारा चलाए गए विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई व उनकी समस्याओ को सुना।
गौरतलब है कि मिशन शक्ति (Shakti Didi campaign) फेज-04 के विशेष अभियान शक्ति दीदी के तहत थानों में नियुक्त महिला बीट अधिकारियों, समस्त थानों पर गठित महिला सुऱक्षा विशेष दल द्वारा गाँवों में जन चौपाल लगाकर व बस स्टैंड, बाजार, गांव,कस्बा, स्कूल, कालेज, सार्वजनिक एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर बालिकाओं, महिलाओं से वार्ता कर महिला सुरक्षा सम्बन्धी उपायों के बारे में जागरूक करते हुए शक्ति दीदी के रुप में महिलाओं और बालिकाओं से जुड़ कर उन्हे सशक्त एवं जागरूक बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
शक्ति दीदी अभियान (Shakti Didi campaign) के तहत महिलाओं और बालिकाओं को शासन और यूपी पुलिस द्वारा चलाई जा रही सुरक्षा संबंधित विभिन्न सेवाएं जैसे- विमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 एवं अपने सीयूजी नम्बर के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया जा रहा है। महिलाओ एवं बालिकाओं से वार्ता कर उनके अन्दर आत्मविश्वास को बढाने का प्रयत्न किया जा रहा है।