हरदोई में एंटी भू माफिया नियम हुआ फेल

सीएम के निर्देश पर खरा नहीं उतर रहा प्रशासन।

0
30

Uttar Pradesh: हरदोई जनपद (Hardoi) में सीएम योगी आदित्यनाथ का एंटी भू माफिया नियम बिल्कुल फेल होता हुआ दिखाई दे रहा है। सीएम योगी के निर्देश पर हरदोई जिला (Hardoi) प्रशासन पूरी तरीके से खरा उतरता हुआ नहीं दिखाई दे रहा। पीड़िता ने गांव के ही दबंग लोगों पर आरोप लगाते हुए बताया कि उसकी पैतृक जमीन पर दबंग भू माफिया के द्वारा अवैध तरीके से कब्जा किया जा रहा है। इतना ही नहीं उसे व उसके बेटे को आए दिन प्रताड़ित करने का दबंग भू माफिया कार्य कर रहे हैं। थाने पर जब पीड़िता फरियाद लेकर पहुंची तो पुलिस कर्मियों ने वहां से उसको भगा दिया। इसके बाद पीड़िता पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची, जहां कैमरा देखकर फूट-फूट कर रोने लगी।

पूरा मामला हरदोई जनपद (Hardoi) की हरियावा ग्राम सभा का है, जहां पर दबंग भूमि माफियाओं के द्वारा विधवा पीड़िता की जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा करने का कार्य भूमाफियाओं के द्वारा किया जा रहा है। कई बार जिला प्रशासन से पीडित न्याय की गुहार लगा चुकी लेकिन राजनीतिक हस्तक्षेप के चलते दबंग भू माफिया लगातार पीड़िता को परेशान कर रहे हैं। उसकी पक्की दीवार को दबंग भू माफियाओं के द्वारा गिरकर जमीन पर कब्जा करने का मामला सामने आया हुआ है।

पीड़िता रामादवी ने आरोप लगाते हुए बताया कि गांव के दबंग भू माफिया के द्वारा उसकी जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा है। जिसकी शिकायत लेकर वह जब कोतवाली पहुंची तो वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसको भगा दिया। जिसके बाद पीड़िता पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाने पहुंच गई। एसपी ऑफिस पहुंचकर पीड़िता ने एसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए पीड़िता फूट फूट कर रोने लगी। घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस अधीक्षक को मिली, उन्होंने जांच करके कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हुए हैं।