श्रद्धा हत्याकांड की चर्चा के बीच दिल्ली से एक और भीषण मामला सामने आया है. यहां के पांडव नगर में पति की हत्या के आरोप में पुलिस ने पत्नी और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों ने पहले नशे की हालत में गला रेत कर हत्या को अंजाम दिया। इसके बाद शव के टुकड़ों को फ्रिज में रख दिया। दोनों रोज चोरी-छिपे शव के टुकड़ों को पास के मैदान में फेंक देते थे। अब इस मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने खुलासा किया है.
क्या है पूरा मामला?
डीसीपी क्राइम अमित गोयल ने बताया, 5 जून को पुलिस को रामलीला मैदान में कुछ बॉडी पार्ट मिले थे. इसके तीन चार दिन तक मैदान में बॉडी पार्ट मिले थे. मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने पहले शव की पहचान की कोशिश की. लेकिन कुछ पहचान नहीं हो पाई. इस केस में कोई मदद नहीं मिल रही थी. दिल्ली पुलिस लगातार इस मामले में जांच में जुटी थी. मैदान के आसपास के सीसीटीवी फुटेज और पूछताछ के आधार पर हाल ही में पुलिस ने मृतक की पहचान अंजन के तौर पर की थी. हालांकि, पुलिस को सिर्फ आशंका थी कि ये अंजन का शव है. इसके बाद पुलिस ने अंजन की तलाश की तो पता चला कि वह 5-6 महीने से लापता है और उसके लापता होने की शिकायत भी पुलिस में दर्ज नहीं कराई गई है.
दूसरी पत्नी के साथ रहता था अंजन,
इसके बाद पुलिस ने जब जांच आगे बढ़ाई तो पता चला कि अंजन अपनी दूसरी पत्नी पूनम के साथ दिल्ली में रहता था. दिल्ली पुलिस ने जब पूनम और उसके बेटे दीपक से पूछताछ की, तब जाकर ये मामला खुला. पुलिस ने वारदात के वक्त पूनम और उसके बेटे द्वारा पहने कपड़े भी बरामद कर लिए हैं.
रिश्तों का इंद्रजाल बना काल,
दरअसल, बिहार की रहने वाली पूनम की शादी 13 साल की उम्र में सुखदेव के साथ हुई थी. दोनों को एक बच्चा भी हुआ था. लेकिन सुखदेव बाद में पूनम को छोड़कर दिल्ली आ गया. पूनम भी उसकी तलाश में दिल्ली आई. यहां पूनम को सुखदेव तो नहीं मिला, लेकिन उसकी नजदीकी कल्लू से बढ़ गई. दोनों ने शादी कर ली. दोनों के तीन बच्चे हुए, इनमें आरोपी दीपक भी शामिल है. 2016 में कल्लू की बीमारी से मौत हो गई. इसके बाद पूनम अंजन के साथ रहने लगी और 2017 में दोनों ने शादी कर ली. यह पूनम की तीसरी शादी थी. उधर, अंजन की बिहार में पहले से ही शादी हो चुकी थी. उसके 8 बच्चे भी थे. लेकिन उसने ये बात दूसरी पत्नी पूनम से छिपा रखी थी.
दोनों के बीच होता था झगड़ा,
पुलिस के मुताबिक, अंजन कोई कामकाज नहीं करता था. वह पूरी तरह से पूनम पर आश्रित था. उसने पूनम के गहने भी बेंचकर बिहार में पैसे भेज दिए थे. इसे लेकर दोनों के बीच अकसर झगड़ा होता था. लेकिन बात हत्या तक तब पहुंची, जब दीपक की शादी हुई. पूनम को शक था कि अंजन दीपक की पत्नी और बहन पर गलत नजर रखता है. ऐसे में दोनों ने अंजन की हत्या की साजिश रची.
नशे की हालत में की हत्या,
पूनम और दीपक ने पहले अंजन को घर बुलाया. इसके बाद उसे नशे की दवा दी. इसके बाद उसकी गला काटकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं दोनों ने शव से खून सूख जाने तक इंतजार किया. अगले दिन दोनों ने खून साफ किया. इसके बाद शव के टुकड़े किए. दोनों पांडव नगर रामलीला मैदान में ये शव के टुकड़े फेंकते रहे. पुलिस के मुताबिक, शव के 8-10 टुकड़े किए गए. इन्हें अलग अलग जगह पर फेंका. पुलिस ने इन टुकड़ों को बरामद कर लिया है. इसकी जांच की जा रही है. इन शव के टुकड़ों की पहचान अंजन दास के घरवालों से डीएनए मैच की जाएगी.