सीमा हैदर को लेकर एक और बड़ा खुलासा

सीमा हैदर (Seema Haider) का नेशनल आइडेंटिटी कार्ड सामने आ गया है, जिसमें सीमा की तस्वीर लगी हुई है और इसका नंबर 4520573284426 है।

0
42

पाकिस्तान (Pakistan) से भारत (India) आने के बाद अपनी लव स्टोरी की वजह से सुर्खियों में आईं सीमा हैदर (Seema Haider) को लेकर लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। इस बीच सीमा हैदर (Seema Haider) का नेशनल आइडेंटिटी कार्ड सामने आ गया है, जिसमें सीमा की तस्वीर लगी हुई है और इसका नंबर 4520573284426 है।

सीमा हैदर (Seema Haider) के पास से 2 पासपोर्ट मिले हैं, जोकि इसी नाम से है। इसका पाकिस्तान पासपोर्ट नंबर HZ0004421 है, जिसमें इनकी जन्मतिथि 1/1/2002 लिखी हुई है। वहीं दूसरे पासपोर्ट का नंबर HZ0004422 है, इस पर भी वही जन्मतिथि लिखी हुई है। ये पासपोर्ट पाकिस्तान के खैरपुर के अड्रेस पर बनवाया गया था। सीमा हैदर (Seema Haider) इससे पहले भी 10 मार्च 2023 को शारजहां से नेपाल पहुंची थी। जहां इससे मिलने सचिन भी पहुंचा था। यहां दोनों एफ सप्ताह तक विनायक होटल में ठहरे थे, जहां से सीमा वापस पाकिस्तान चली गई थी।

वही कुछ दिन पहले ही यूपी पुलिस की तरफ से पाकिस्तानी महिला जासूसों को लेकर एक एडवाइजरी जारी की गई थी कि कैसे पाकिस्तान में बैठकर फेक प्रोफाइल के जरिए हिन्दू लड़की बनकर हिंदुस्तान में भारतीय सेना, पुलिस महकमे से जुड़े अधिकारी औए कर्मी और उनके परिवार व अन्य नागरिकों से दोस्ती गांठकर, उन्हें प्यार के जाल में फंसाकर देश की सुरक्षा से जुड़ी गोपनीय जानकारी हासिल की जाती है। ऐसे ही सोशल मीडिया पर एक्टिव कुछ फर्जी प्रोफाइल की जानकारी देकर आगाह किया गया था।

सीमा की कहानी भी यूपी पुलिस की इस एडवाइजरी से मेल खाती है, इसीलिए यूपी ATS तफ्तीश कर रही है कि सीमा भी कहीं इसी तरह फेक प्रोफाइल की तरह ISI का मुखौटा तो नहीं है।