शामगढ: वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाईज यूनियन शाखा शामगढ़ (Shamgarh) के यूनियन ऑफिस में 25 जनवरी 2023 (बुधवार) को कोटा मंडल के शामगढ़ (प.म.रे.) मध्यप्रदेश में वार्षिक आमसभा (AGM) एवं शाखा शामगढ़ (Shamgarh) कार्यकारिणी की मीटिंग आयोजित की गई। सभा कोटा मंडल से वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाईज यूनियन के जोनल कोषाध्यक्ष एवं शामगढ़(Shamgarh) शाखा के पर्यवेक्षक कॉम. इरशाद खान की उपस्थिति में संपन्न हुई। जिसमे सर्वसम्मति से निर्णय कर शाखा शामगढ़ का नवीन गठन किया गया। जिसमे नवनिर्वाचित शाखा सचिव पवन कुमार नागर- (फार्मासिस्ट), शाखा अध्यक्ष रजनीश कुमार – (एसएसई/पीवे) को चुना गया और नवनिर्वाचित शाखा पदाधिकारी में आसिफ खान (भवानीमंडी) , गोपालसिंह हाड़ा (भवानीमंडी), ओ.पी. शर्मा, ए.के. शुक्ला (गरोठ) और रमेश मीना चुने गए ।
उसके साथ ही सर्वसम्मति से WCREU शामगढ़ शाखा में कार्य हेतु आबिद हुसैन को शामगढ़ रेलवे आवास हाउसिंग कमेटी प्रतिनिधि , अजय कुमार को भवानीमंडी रेलवे आवास हाउसिंग कमेटी प्रतिनिधि, दीपक सिंह चौहान को स्टेशन सेनिट्रेशन, गुलाब शर्मा को एजुकेशन क्लास मैनेजमेंट, और ओ.पी. शर्मा को नॉन पेमेंट/इनफॉर्मल चुना गया तथा एफ.एम. खान को पुनः से शाखा कोषाध्यक्ष बनाया गया।
इरशाद खान ने बताया कि पूर्व शाखा सचिव कोमलसिंह चौहान आप सभी के प्रेरणा स्त्रोत रहे है। सभी पदाधिकारी समय समय पर इनका मार्गदर्शन लेते रहे। उनके द्वारा कोमलसिंह चौहान को मंडल पदाधिकारी में नियुक्त करने की बात भी अपने संबोधन में कही। कोमलसिंह चौहान सहित सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का माला पहनाकर स्वागत किया। इस सभा मे WCREU शाखा पदाधिकारी मोहनलाल , नदीम खान, ओमप्रकाश मीणा, सत्यनारायण, शाखा यूथ सचिव गुलाब शर्मा एवं सक्रिय कार्यकर्ता फिरोज़ खान, जसवंतसिंह, सुरेंद्र, दिनेश कोरी, प्रेमलता राजावत, राजू स्वामी, सूरजमल, सन्नी, उपस्थित रहे।