अनिल राजभर बोले- भारतीय जनता पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी

यूपी के मंत्री अनिल राजभर बोले पाकिस्तान और चिन सहित पूरी दुनिया में मोदी और देश विरोधी शकक्तिया गोलबंद होकर चुनाव को डिस्टर्ब करना चाहती है।

0
31

ख़बर यूपी के लोकसभा 72 के फ़ेफ़ना में देश में चल रहे सबसे बड़े चुनाव के दौरान जम्मू कश्मीर में वायु सेना के वाहन पर आतंकी हमले के सवाल पर यूपी सरकार में श्रम मंत्री अनिल राजभर का बड़ा बयान कहा पाकिस्तान और चीन सहित पूरी दुनिया में मोदी और देश विरोधी शक्तियां गोलबंद होकर चुनाव को डिस्टर्ब करना चाहती है। यही नही श्रम मंत्री ने OP राजभर को दी नसीहत कहा कुछ भी बोलने से पहले शब्दों के सवेंदनशीलता का ध्यान रखे तभी चुनाव में आएंगे सकारत्मक परिणाम। पूरी दुनिया का सबसे बड़ी पार्टी के साथ उनका गठबंधन है समन्वे बनाकर कर चले।

यूपी सरकार के मन्त्री अनिल राजभर ने सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष व यूपी सरकार के मन्त्री ओम प्रकाश राजभर को दी नसीहत। अनिल राजभर ने कहा कि ओम प्रकाश राजभर जी कुछ भी बोलने से पहले शब्दों कि संवेदनशीलता का ध्यान रखें। अधीर न होवें। आज भारतीय जनता पार्टी दुनिया कि सबसे बड़ी पार्टी है और उस पार्टी से उनका गठबंधन है तो हम लोग सामंजस्य बना कर चलेंगे तो चुनाव में उसका सकारात्मक परिणाम होगा।

देश के सबसे बड़े चुनाव के समय जम्मू कश्मीर में हो रहे आतंकवादी हमले को लेकर अनिल राजभर ने कहा कि भारत विरोधी जो शक्तियां है मोदी जी कि विरोधी जो शक्तियां हैं दुनिया के अंदर वो सब गोलबंद होकर भारत के चुनाव को डिस्टर्ब करने का प्रयास कर रही हैं। दुनिया को पता है कि अगर भारत में भाजपा की तीसरी बार सरकार बन गई और मोदी जी फिर से प्रधानमंत्री बन गए तो भारत का मुकाबला दुनिया में कोई नहीं कर सकता इस बात का भय दुनिया के अंदर है और ये उसी का परिणाम है। हमारी एजेंसियाँ निपट रही हैं। कोई दिक्कत नहीं है।