मां बाप की डांट से नाराज होकर बेटे ने की मां, बाप और बहन की कुल्हाड़ी से हत्या

मौके पर जुटी पुलिस ने लाश को लिया कब्जे में, भेजा पोस्टमार्टम,

0
64
Crime News

आजमगढ़ जिले के थाना कप्तानगंज के धनधारी गांव निवासी राजन सिंह पुत्र भानु प्रताप सिंह ने अपने घर से 1 बोरी गेहूं चोरी कर लिया था। इस पर नाराज होकर भानु प्रताप सिंह और उनकी पत्नी सुनीता सिंह ने डांट फटकार लगाई। वह डांट फटकार से नाराज हो गया।

बीती देर रात 2 बजे बाप भानु प्रताप सिंह, मां सुनीता सिंह व बहन राशि सिंह को कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी और फरार हो गया। इस बात की जैसे ही सूचना ग्रामीणों को सुबह लगी, उन्होंने थाने पर फोन किया। मौके पर सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर कप्तानगंज राजेश कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए। इसकी सूचना मिलते ही डीआईजी अखिलेश कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अरुण दीक्षित, क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर सिद्धार्थ तोमर सहित, अतरौलिया इंस्पेक्टर प्रमेंद्र कुमार सिंह, अहरौला इंस्पेक्टर योगेंद्र बहादुर सिंह सहित अनेक लोग पहुंच गए।

मौके पर डॉग स्क्वायड टीम भी पहुंच गई। जैसे इस बात की सूचना राजन सिंह की बहन रानी सिंह को मिली, वह घर पहुँची। वह आजमगढ़ आपने बड़े पिता के यहां शादी की तैयारी के लिए गई थी। भानु प्रताप सिंह तीन भाई हैं। भान प्रताप सिंह, उदय भान, सिंह भूपत सिंह, तीन भाई हैं, मामले की छानबीन में पुलिस लगी हुई है। लाश को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।