आंगनबाड़ी वर्कर्स हैल्पर्स एसोसिएशन ने जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल को दिया लिखित शिकायत पत्र

आंगनबाड़ी केंद्रों में शीतकालीन अवकाश की मांग की।

0
22

बांदा: आपको बता दें कि पूरा मामला जिला कलेक्ट्रेट परिसर कार्यालय बांदा का है, जहां पर सोमवार को आंगनबाड़ी वर्कर्स हैल्पर्स एसोसिएशन (Anganwadi Workers Helpers Association) कार्यकर्ताओ ने जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल को लिखित शिकायत पत्र दिया है। अपने शिकायत पत्र में उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों में शीतकालीन अवकाश घोषित किया जाये।

पत्र में उन्होंने बताया कि बांदा जिले के समस्त 1 से 8 तक सभी विद्यालय बंद है, जबकि आंगनबाड़ी केंद्रों में 3 से 6 वर्ष के बच्चे होते हैं, जो ऐसे भीषण ठंड में आने में असमर्थ हैं, और अभिभावक भी भेजने में असमर्थता जताते है। ऐसी स्थिति में आंगनबाड़ी केंद्रों में 3 से 6 वर्ष के बच्चों को शीतकालीन अवकाश प्रदान करे।

आंगनबाड़ी केंद्रों में दी जाने वाली सेवाये‌ जैसे टीकाकरण व पोषाहार आदि आंगनबाड़ी कार्यकर्ती के द्वारा सुचारू रूप से दी जाएगी। इस मौके पर तमाम आंगनबाड़ी वर्कर्स हैल्पर्स एसोसिएशन (Anganwadi Workers Helpers Association) की कार्यकत्री मौजूद रहीं है।