बाँदा में अराजकतत्वों ने क्षतिग्रस्त की बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति

0
38

बाँदा: जनपद में कल देर रात को कुछ अराजक तत्वों के द्वारा बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंम्बेडकर (Dr. Bhimrao Ambedkar) जी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया गया। आपको बता दें कि बाबा भीमराव अम्बेडकर जी के दाहिने हाथ की उंगली और मूर्ति को नीचे से भी क्षतिग्रस्त किया गया है। जैसे ही मौके पर प्रशासन को सूचना मिली तो मौके पर पहुंचे और लोगो को शांत किया।

आपको बता दे कि पूरा मामला बाँदा जनपद के थाना अतर्रा अंतर्गत पचोखर गांव का है। जहां पर कल देर रात कुछ अराजक तत्वों के द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंम्बेडकर (Dr. Bhimrao Ambedkar) की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया गया। वहीं जैसे ही बाबा के अनुयायियों ने क्षतिग्रस्त मूर्ति को देखा तो उनमे आक्रोश बढ़ गया। उन्होंने नारेबाजी शुरू कर दी। जैसे ही प्रशासन को सूचना मिली तो मौके पर पहुंचे अतर्रा एसडीम सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंची और किसी तरीके से लोगों को शांत कराया गया।

वहीं बाबा साहब (Dr. Bhimrao Ambedkar) के अनुयायियों ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर, जिन्होंने संविधान का निर्माण किया है, उनकी प्रतिमा को कुछ लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है। उनकी मांग है कि क्षतिग्रस्त प्रतिमा की जगह पर नई प्रतिमा लगाई जाए और जिसने यह कार्य किया है उस पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए।

अतर्रा थाना क्षेत्र के पचोखर गांव में असामाजिक तत्वों की प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने की सूचना पर मौके पर पहुंचे बसपा जिलाध्यक्ष रामसेवक प्रजापति, बल्देव वर्मा व पदाधिकारी ‌व सपा जिलाध्यक्ष बाँदा मधुसूदन कुशवाहा व सपा पदाधिकारी साथ ही विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोगों ने डेरा डाल दिया व नारेबाजी की। सूचना पर मौके पर पहुंचे सिओ व संबंधित अधिकारियों ने आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया ।