प्रायगराज में हुई मानवता को शर्मसार करने वाली घटना

झूंसी में बांस में लटका कर महिला के शव को अंतिम संस्कार के लिए के लिए ले जा रहे पिता और पति की मदद के लिए जुटे राहगीर।

0
77
Prayagraj

Prayagraj: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) के झूंसी (Jhunsi) से हैरान कर देने वाला मामले सामने आया है। यहां एक मजबूर पति के पास अपनी पत्नी का अंतिम संस्कार कर देने की व्यवस्था न हो पाने पर बेबस पिता और पति ने अपने कंधों पर बांस में महिला की गठरी बनाकर अंतिम संस्कार किया।

इंसानियत को शर्मसार करने वाला यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रयागराज (Prayagraj) के झूंसी के नीबी गांव का है। जहां एक मजदूर की पत्नी की बीमारी की वजह से मौत हो गई। बेबस पति के पास अपनी पत्नी के अंतिम संस्कार के लिए पैसे न होने के कारण बेबस पति और लाचार पिता ने अपने कंधों पर बांस में कपड़ा बांधा और महिला को शमशान घाट तक पहुंचाया। जिस सड़क से भी वे गुजरे, यह देख लोग हैरान रह गए। शमशान घाट तक जाते जाते जब वो थक गए तो रास्ते में गठरी को सड़क पर रख दिया। शव को सड़क पर रखते ही लोगो ने देख इसकी वजह पूछी। दोनो ने जब पूरा मामला लोगो को बताया तो ये बात सुन लोग सिहर गए।

प्रयागराज में गंगापार के झूंसी में बांस में कपड़ा बांधकर एक महिला का शव ले जा रहे उसके पति और पिता की पुलिस और राहगीरों ने सहायता की। झूंसी के थाना प्रभारी उपेन्द्र प्रताप सिंह ने मीडिया को बताया कि नीबी गांव में मुसहर जाति के लोग पत्तस बेचकर जीवन यापन करते है। उन्हीं के समुदाय के नखूड़ू की पत्नी अनीता काफी समय से बीमार थी। शुक्रवार को बीमारी के चलते उसकी मौत हो गई। महिला के परिवार के पास शव को वाहन ले जाने के लिए पैसे नहीं थे। इसलिए उन्होंने न तो कोई एंबुलेंस बुलाया और न ही शव ले जाने वाला कोई वाहन बुलाया।

घाट करीब होने की वजह से पति नखूड़ू और पिता मैनेजर बांस में चादर बांधकर शव को उसी में ले जा रहे थे। राह चलते लोगो ने देखा तो पुलिस तो इसकी सूचना दी। उन्होंने बताया कि छतनाग चौकी प्रभारी नवीन सिंह ने उनसे पूछताछ की। एक ई रिक्शा की मदद से शव को शमशान पहुंचाया गया। दाह संस्कार के लिए राह पर चलने वालों ने मिलकर कुछ पैसों की मदद से महिला का अंतिम संस्कार कराया।