हस्तिनापुर में मर्डर से लोगो में आक्रोश का माहौल

शव सड़क पर रखकर लगाया जाम

0
78

UP: मेरठ से सटे हस्तिनापुर (Hastinapur) में रविवार को हुए युवक के मर्डर से लोगो में आक्रोश का माहौल दिखाई दिया। जानकारी के अनुसार, हस्तिनापुर (Hastinapur) के गांव पलड़ा में 24 वर्षीय विशु की बाइक सवार हमलावरों ने गोलियां बरसा कर हत्या कर दी । वारदात को अंजाम रविवार की शाम तब दिया गया जब विशु गांव के ही प्राथमिक विद्यालय की दीवार पर बैठा हुआ था। वारदात को अंजाम देकर हमलावर हवाई फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। घटना के बाद से ही गांव में हड़कंप मच गया।

युवक की हत्या के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने शव सड़क पर रख कर लगाया जाम

घटना के बाद परिजन आनन-फानन घायल को मवाना सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव गांव में पहुंचा तो लोगों का गुस्सा भड़क उठा। गुस्साए ग्रामीणों ने युवक के शव को मवाना तहसील रोड पर रखकर जाम लगा दिया। जिसके बाद पुलिस व् परिजनों में काफी नोक झोक भी हुई।

आक्रोशित भीड़ ने जलाये आरोपियों के घर

सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव गांव में पहुंचा तो लोगों का गुस्सा भड़क उठा। आक्रोशित भीड़ ने आरापियों के घर में आगजनी व पथराव कर दिया। इस आगजनी में घर में खड़े ट्रैक्टर भी जल गए, वहीं घर का अन्य सामान भी जलकर राख हो गया है। आरोपियों के खेतों में भी आग लगा दी गई। सूचना पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा और गुस्साए लोगों को शांत कराया। हस्तिनापुर के पलड़ा में एक माह में यह तीसरी घटना है। इससे पहले भी गांव में आपसी रंजिश के चलते दो और घटनाये हो चुकी है। ग्रामीणो का कहना है की पहली घटना के बाद से ही अगर पुलिस कार्यवाही करती तो इस अनहोनी को ताला जा सकता था। पलड़ा गांव में घटी इस घटना से पूरा गांव आक्रोश में है। आपको बता दे की विशु शादीशुदा था और उसकी तीन माह की बच्ची भी है।

गांव में पुलिस बल तैनात।

पलड़ा गांव में हुई इस हत्या के बाद से ही गांव में दहशत का माहौल है। ताबड़तोड़ फायरिंग से लोगो में हड़कंप मच गया। घटना को देखते हुए गांव में भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।