अमृतसर पुलिस ने बरामद किया करोड़ों का सोना

0
48
Amritsar

Amritsar: अमृतसर के थाना बी davision को उस समय बड़ी सफलता मिली जब इलाके में एक बड़ी चोरी का केस ट्रेस किया गया जिसमें के करोड़ों का सोना बरामद किया गया और साथ में तीन आरोपी धर दबोचे गए।

पत्रकारों से बात करते हुए एसीपी गुरिंदरबिर सिंह ने बताया कि अवतार सिंह जोकि सुनार का काम करता था। उसके पास काम करने वाले नौकर ने नकली चाबी बना कर उनके घर से 42 ग्राम सोना चोरी कर लिया। स्वर्णकार ने पुलिस में केस दर्ज करायी। जिसके चलते आज उनकी टीम ने आरोपियों को चंडीगढ़ से अरेस्ट कर लिया गया है। आरोपियों के पास से चोरी किया गया 42 ग्राम सोना भी बरामद कर लिया गया है।

जब इसके बारे में सोने के मालिक अवतार सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि वो पंजाब पुलिस का धन्यवाद करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि वो बहुत खुश हैं कि पंजाब पुलिस की बदौलत आज उनका सोना वापस मिल गया।