Amritsar: आज के समय में लोग पंजाबी संस्कृति को भूलते जा रहे हैं। आज वहाँ जागृति जीवन वेलफेयर सोसायटी की ओर से हरमन पब्लिक स्कूल अमृतसर (Amritsar) में बेटियों का त्योहार मनाया गया। जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों एवं विद्यार्थियों की माताओं ने इस बेटी उत्सव में भाग लिया। लोग फर सिलते हैं और कढ़ाई सिखाई जाती है। जहाँ स्टूडेंट्स और उनकी माताओं ने लहंगे तैयार कर इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में वेलफेयर सोसायटी, स्कूल के प्रिंसिपल और विद्यार्थी तथा पंजाब पुलिस के एसआई दलजीत सिंह भी पहुंचे, जिन्होंने इस कार्यक्रम का मान बढ़ाया। स्कूल के प्रिंसिपल का कहना है कि अब हम लोहड़ी पर बेटियों का त्योहार भी मनाएंगे।