Amritsar: अमृतपाल सिंह के समर्थकों ने पुलिस थाने में मचाया हड़कंप

अमृतपाल सिंह के समर्थक अजनाला पुलिस स्टेशन के अंदर घुस गए है और पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया है।

0
94

पंजाब के अमृतसर (Amritsar) में इस समय जमकर तहलका मचा हुआ है। यहाँ खालिस्तान समर्थक नेता अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के समर्थकों ने अजनाला पुलिस थाने (Ajnala police station) पर कब्जा कर लिया है। इसमें अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) भी मौजूद है। उन्होंने पुलिस को अल्टीमेटम देते हुए अपने करीबी लवप्रीत तूफानी को 24 घंटे के अंदर छोड़ने को कहा है। जिसे लेकर वहाँ तांडव मचा हुआ है।

अमृतपाल सिंह के समर्थन में निहंग तलवारों के साथ लोग पहुंचे

अजनाला पुलिस स्टेशन के बाहर ज्यादे की संख्या में लोगो की भीड़ इक्क्ठा हो गयी है। अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के समर्थन में निहंग तलवारों के साथ लोग पहुँचे हुए हैं। उन्होंने अजनाला थाने के बाहर तलवारों व बंदूकों के साथ पुलिस बैरिकेड्स तक तोड़ डाले है। इसके बाद अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के समर्थक अजनाला पुलिस स्टेशन के अंदर घुस गए है और पुलिस पर पथराव करना चालू कर दिया है। इस दौरान पुलिस से उनकी काफी धक्का-मुक्की हुई।

बता दें कि, वारिस पंजाब दे संगठन (Waris Punjab De Sangathan) के प्रमुख अमृतपाल सिंह के करीबी लवप्रीत तूफानी (Lavpreet Toofani) की गिरफ्तारी करने का विरोध करने के लिए समर्थक पुलिस स्टेशन पर ढेरो की संख्या में इकट्ठा हो गए है।

मालूम हो कि, खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह ने चंद दिनों पूर्व विवादित बयान दिया था। जिसके बाद से ही वो चर्चा का विषय बने हुए है। दिवंगत पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू (Deep Sidhu) की बरसी पर वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह ने विवादित बयान दिया था। इस दौरान अमृतपाल सिंह ने कहा था कि, जो इंदिरा के साथ हुआ वही करेंगे। जहाँ स्टेज से अमृतपाल सिंह ने अमित शाह (Amit Shah) को धमकी तक दे दी थी।

पुलिस अधिकारी अमृतपाल के समर्थकों के साथ बातचीत कर रहे हैं लेकिन अभी तक कोई समझौता नहीं हुआ है। अमृतपाल और उसके समर्थक एक ही बात पर अड़े हुए हैं कि उनके ऊपर दर्ज एफआईआर को रद्द किया जाए और जो दो आदमी उनके पकड़े गए हैं उनको तुरंत रिहा किया जाए।