चौथे दिन भी Amritpal Singh पुलिस की नज़रो से है फरार

0
69

वारिस पंजाब दे के मुखिया अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के खिलाफ पंजाब पुलिस की तरफ से लगातार सर्च अभियान जारी है लेकिन अभी तक वो पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस ने अमृतपाल सिंह के कई समर्थकों को अरेस्ट कर लिया है। साथ ही उसके कई ठिकानों पर छापेमारी की गई है।

खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के खिलाफ पंजाब पुलिस के ऑपरेशन का आज चौथा दिन है परन्तु वो अब तक पुलिस की नज़रो से छुपा बैठा है। इस बीच आज पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में अमृतपाल सिंह के समर्थक द्वारा लगाई गई बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर सुनवाई करेगी।

इस याचिका में कहा गया था कि, अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को पुलिस ने अवैध रूप से हिरासत में रखा है, जिस पर पंजाब पुलिस आज अदालत में जवाब देगी। अमृतपाल सिंह के चाचा और उसके सबसे क़रीबी हरजीत सिंह को पंजाब पुलिस डिब्रूगढ़ लेकर पहुंचेगी।

बता दे कि, अब तक पुलिस वारिस पंजाब दे के मुखिया अमृतपाल सिंह के सौ से ज्यादा सहयोगियों को अरेस्ट कर लिया है। जिनमें से 34 को रविवार को पुलिस ने अरेस्ट किया था। जहाँ कई सदस्यों को पूछताछ के लिए पुलिस ने हिरासत में लिया है।