Punjab: वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह (Amritpal singh) को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के बाद उसे डिब्रूगढ़ जेल भेज दिया गया है। इस जेल में पहले से ही अमृतपाल सिंह के साथियों को बंद रखा गया है। डिब्रूगढ़ जेल पहुंचने के बाद अमृतपाल सिंह की एक तस्वीर सामने आई है। जहां वह पेपरवर्क करता दिख रहा है। यहां अमृतपाल सिंह के साथ कोई दूसरा शख्स भी बैठा हुआ है जो कुछ पेपरों के काम में लगा हुआ है। वहीं बगल में अमृतपाल भी बैठा हुआ है। बता दें कि 36 दिनों बाद अमृतपाल सिंह (Amritpal singh) को पुलिस ने पंजाब मोगा से गिरफ्तार किया है।
वही, गिरफ्तारी के बाद अमृतपाल सिंह ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। खुफिया एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक, वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह को ISI मरवाना चाहती थी क्योंकि आईएसआई यह जानती थी कि मरा हुआ अमृतपाल पूरे पंजाब में आग लगा सकता था। ऐसे में आईएसआई की इस प्लानिंग की भनक भारतीय खुफिया एजेंसियों को लग चुकी थी।
इस कारण भारत की खुफिया एजेंसियों की प्राथमिकता थी कि किसी भी तरह अमृतपाल सिंह को पकड़कर सुरक्षित गिरफ्तार किया जाए। इस ऑपरेशन में पंजाब पुलिस समेत अलग – अलग एजेंसियों को काफी लंबा समय लगा, लेकिन अमृतपाल जैसे ही गिरफ्तार हुआ उसे डिब्रूगढ़ जेल भेज दिया गया।
Comments are closed.