अमित शाह ने पटना में चल रही बैठक पर विपक्षी नेताओं पर कसा तंज

अमित शाह ने कहा, पटना में एक फोटो सेशन चल रहा है। विपक्ष के सारे नेता एक मंच पर आ रहे हैं लेकिन इनकी एकता कभी संभव नहीं है।

2
14

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने पटना में चल रही विपक्षी नेताओं की बैठक पर तंज कसा है। जम्मू में एक कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में अमित शाह ने कहा कि, पटना में एक फोटो सेशन चल रहा है। विपक्ष के सारे नेता एक मंच पर आ रहे हैं लेकिन इनकी एकता कभी संभव नहीं है। 2024 में भी मोदी जी ही प्रधानमंत्री बनेंगे।

अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि, आज पटना में एक फोटो सेशन चल रहा है। सारे विपक्ष के नेता एक मंच पर आ रहे हैं और संदेश देना चाहते हैं कि हम भाजपा और मोदी जी को चुनौती देंगे। मैं विपक्ष के नेताओं को कहना चाहता हूं कि कितने भी हाथ मिला लो आप एक साथ नहीं आ सकते हैं और आ भी गए तो 2024 में मोदी जी का 300 से ज्यादा सीटों के साथ आना तय है।

बता दें कि, अमित शाह (Amit Shah) दो दिनों के जम्मू दौरे पर हैं। उन्होंने जम्मू स्थित भाजपा कार्यालय में अपने संबोधन में कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर विकास की राह पर बढ़ा है। इससे पहले कल उन्होंने भारतीय जन संघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देकर अपने दो दिवसीय जम्मू-कश्मीर दौरे की शुरुआत की थी।

आपको बता दें कि अगले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को कड़ी चुनौती देने के मकसद से एक मजबूत मोर्चा बनाने की रणनीति पर मंथन के लिए पटना में विपक्षी नेताओं की मीटिंग चल रही है।

Comments are closed.