अमेरिकी गायिका ने पीएम मोदी को किया ट्वीट

मैरी मिलबेन ने ट्वीट कर कहा कि भारत को अपने नेता पर पूरा भरोसा है।मणिपुर की माताओं, महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को न्याय मिलेगा।

0
28

बृहस्पतिवार को लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) विपक्ष के द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने कई विषयों को लेकर अपनी बात रखी। इसमें मणिपुर का विषय भी शामिल था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मणिपुर को लेकर कांग्रेस को भी घेरा। हालांकि पीएम मोदी के भाषण के दौरान विपक्ष ने जमकर हंगामा किया लेकिन अफ्रीकी-अमेरिकी अभिनेत्री और गायिका मैरी मिलबेन (Mary Milben) ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के भाषण का समर्थन किया है।

मैरी मिलबेन (Mary Milben) ने ट्वीट करते हुए कहा कि भारत को अपने नेता पर पूरा भरोसा है। मणिपुर की माताओं, महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को न्याय मिलेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्ष बिना किसी तथ्य के केवल जोर-जोर से नारे लगाएगा। मैरी मिलबेन (Mary Milben) ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘भारत को अपने नेता पर भरोसा है। भारत के मणिपुर की माताओ-बेटियों और महिलाओं को न्याय मिलेगा। पीएम मोदी हमेशा आपकी आजादी के लिए लड़ेंगे।’

मैरी मिलबेन (Mary Milben) ने अपने ट्वीट में लिखते हुए कहा कि जो पार्टी अपने सांस्कृतिक विरासत का अपमान करती है। देश के बच्चों को राष्ट्रगान गाने से वंचित करती है। विदेशों में किसी के देश को अपमानित करती है, वह नेतृत्व नहीं होता। वह सिद्धांतहीनता है। बेईमान मीडिया झूठे व्याख्यानों को दिखाएगी। विपक्ष बिना किसी तथ्य के जोर-जोर से चिल्लाएगा, लेकिन सच्चाई, सत्य हमेशा लोगों को आज़ाद करेगा।