राहुल गाँधी को सजा मिलने के बाद अमेरिकी सांसद का आया बयान

रो खन्ना ने कहा कि, यह वह नहीं है, जिसके लिए मेरे दादाजी ने अपनी जिंदगी के कई साल जेल में कुर्बान कर दिए थे।

0
73

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को दो साल की सजा मिलने और उसके बाद लोकसभा सदस्यता जाने के बाद पार्टी के बीच काफी हंगामा मचा हुआ है। जहाँ भारत से लेकर विदेश के नेताओ के भी बयान आने लगे है। अब इसी बीच भारतीय मूल के प्रभावशाली अमेरिकी सांसद रो खन्ना (Ro Khanna) ने शुक्रवार को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को लोकसभा सदस्यता से अयोग्य घोषित किए जाने के फैसले को गांधीवादी विचारधारा के साथ ‘गहरा विश्वासघात’ करार दे दिया है।

प्रधानमंत्री मोदी से मामले में हस्तक्षेप करने का किया अनुरोध

अमेरिकी सांसद रो खन्ना (Ro Khanna) ने ट्वीट किया कि, “राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को संसद की सदस्यता से अयोग्य ठहराया जाना गांधीवादी दर्शन और भारत के गहरे मूल्यों के साथ गहरा विश्वासघात है।” रो खन्ना ने आगे कहा कि, “यह वह नहीं है, जिसके लिए मेरे दादाजी ने अपनी जिंदगी के कई साल जेल में कुर्बान कर दिए थे।” बात करे रो खन्ना की तो, वो अमेरिका की प्रतिनिधि सभा में सिलिकॉन वैली का प्रतिनिधित्व करते हैं। वह भारत और भारतीय-अमेरिकियों पर अमेरिकी संसद के कॉकस के सह-अध्यक्ष हैं। रो खन्ना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है।

यह भारत में लोकतंत्र के लिए एक दुखद दिन है: जॉर्ज अब्राहम

रो खन्ना ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि, “भारतीय लोकतंत्र के हित के लिए आपके पास इस फैसले को पलटने की शक्ति है।” वहीं, अमेरिका में इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के उपाध्यक्ष जॉर्ज अब्राहम (George Abraham) ने कहा कि, “यह भारत में लोकतंत्र के लिए एक दुखद दिन है। राहुल गांधी को अयोग्य ठहराकर, मोदी सरकार हर जगह अभिव्यक्ति की आजादी और भारतीयों की आजादी के अधिकार के लिए मौत की घंटी बजा रही है।”