America: निक्की हेली की हर तरफ हो रही चर्चाएं

भारत से अमेरिका पहुंचे सिख प्रवासियों की बेटी निक्की हेली (51) ने 'युवा' और 'परिवर्तन' जैसे दो प्रमुख मुद्दे उठाए हैं।

0
77
Nikki Haley

UK: अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए अपनी पार्टी में उम्मीदवारी की दावेदारी पेश करने के एक सप्ताह बाद भारतीय-अमेरिकी निक्की हेली (Nikki Haley) देश की राजनीति के केंद्र में हैं और दोनों ही दलों-रिपब्लिकन तथा सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी में उनके बारे में चर्चाएं हो रही है। उनके बारे में भारत से अमेरिका पहुंचे सिख प्रवासियों की बेटी निक्की हेली (51) ने ‘युवा’ और ‘परिवर्तन’ जैसे दो प्रमुख मुद्दे उठाए हैं।

जिसने अमेरिकियों का ध्यान केंद्रित किया है। निक्की हेली (Nikki Haley) की मांग है कि, 75 वर्ष से अधिक आयु के सभी राजनीतिक नेताओं को अनिवार्य रूप से मानसिक योग्यता परीक्षण (mental competency test) से गुजरना चाहिए। उनकी यह मांग काफी दुनिआ में चर्चा का विषय बना हुआ है। हर तरफ निक्की हेली के बातो की चर्चाये हो रही है।

भारतीय-अमेरिकी निक्की हेली (Nikki Haley) की मांग इसलिए इम्पोर्टेन्ट है, क्योंकि डेमोक्रेटिक पार्टी (Democratic Party) की तरफ से फिर से उम्मीदवारी के आकांक्षी एवं वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) तथा रिपब्लिकन पार्टी में उम्मीदवारी के अग्रणी दावेदार पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 75 साल से अधिक उम्र के हैं। अमेरिका में शायद ही ऐसा कोई प्रमुख अमेरिकी मीडिया प्रतिष्ठान होगा जिसने राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी की दावेदारी से संबंधित निक्की हेली के इस अभियान के बारे में चर्चा ना की हो।