“बाढ़ पीड़ित क्षेत्र के लोगों को हर संभव मदद पहुंचाई जा रही” – हरदोई जिलाधिकारी

0
21
Hardoi

उत्तर प्रदेश: हरदोई जनपद (Hardoi) की दो तहसील क्षेत्र के इलाकों में बाढ़ का कहर देखने को मिला है। सवायजपुर व बिलग्राम तहसीलों की विभिन्न ग्राम सभाओं में बाढ़ का पानी भरा हुआ है। क्षेत्र में पानी भरा होने के कारण स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बाढ़ ग्रसित इलाको में शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी हरदोई मंगला प्रसाद सिंह के द्वारा समय-समय पर जायजा लिया जा रहा है। इतना ही नहीं शासन के जो भी निर्देश हैं, उन निर्देशों पर हरदोई (Hardoi) के डीएम पूरी तरीके से खरा उतारते हुए दिखाई दे रहे हैं। जिन क्षेत्रों में बाढ़ का कहर देखने को मिला है। उन क्षेत्रों में जाकर जिलाधिकारी के द्वारा समय समय पर खाने-पीने की सामग्री सुरक्षित स्थान पर वहां के लोगों को पहुंचाना और जानवरों के लिए समुचित व्यवस्था का प्रावधान करवाया गया है। बाढ़ क्षेत्र के लोगों को हर संभव मदद जिला प्रशासन की तरफ से पहुंचाई जा रही है। क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कोई भी अवस्था नहीं दिखाई दे रही है। वहीं जिलाधिकारी ने समस्त कर्मचारियों को निर्देशित भी किया हुआ है कि अगर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा हुई या शासन के द्वारा भेजी गई सामग्री स्थानीय लोगों को नहीं उपलब्ध करवाई गई तो संबंधित कर्मचारियों पर कठोरता कार्रवाई की जाएगी।