Aligarh: अज्ञात वाहन ने आठ वर्षीय बच्ची को रौंदा

बच्ची अपने ताऊ के साथ निकट के गांव खेड़ा सत्तू में तेरहवीं भोज में गई थी।

0
14
uttar pradesh

अलीगढ़ में खैर कोतवाली के गांव खेड़ा सत्तू में अपने ताऊ के साथ दावत खाने आई आठ वर्षीय बच्ची को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। एक युवक ने उसे गंभीर व लावारिस हालत में देखा और उपचार के लिए खैर सीएचसी लेकर पहुंचा। जहां बच्ची को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया

कई घंटे तक पुलिस बच्ची की पहचान के प्रयास में जुटी रही। मशक्कत के बाद पहचान होने पर सूचना पर परिवार वाले सीएचसी पहुंच गये। परिजन दहाड़े मारकर रोने लगे तथा उन्होंने पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर दिया। जिस पर खैर पुलिस ने बच्ची का शव परिजनों को दे दिया।

गांव वाजिदपुर निवासी शीलेन्द्र की आठ वर्षीय पुत्री हिमांशी अपने ताऊ राजनलाल पुत्र रामहरि के साथ गुरूवार को निकट के गांव खेड़ा सत्तू में तेरहवीं भोज में गई थी। दावत खाने के बाद आठ वर्षीय बच्ची ताऊ से बिछड़ गई। वह घूमते हुये अरनी चौराहे से सत्तू खेडा जाने वाले मार्ग पर पहुंच गई। तभी एक अज्ञात वाहन ने बच्ची को रौंद दिया। बच्ची के पिता शीलेन्द्र फरीदाबाद में प्राइवेट नौकरी करते हैं। यह दो बच्ची में छोटी थी। बच्ची के भाई व माता, पिता का रो रोकर बुरा हाल है।