15 दिसंबर की शाम अतरौली रोड पर गांव भुड़िया और रामपुर के बीच दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में मां-बेटे समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी। टक्कर में दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए, उनका उपचार करने के लिए अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया।
हादसा शाम करीब 7 बजे हुआ और उस वक्त रीना अपने बेटे के साथ बाइक से गांव औरेनी अपनी ननद के यहां से हाथरस के गांव इशेपुर लौट रही थी। दूसरी बाइक पर सवार अरमान और उसके साथी छर्रा में एक शादी में शामिल होकर अतरौली लौट रहे थे। गांव भुडिया-रामपुर के बीच दोनों बाइकें टकरा गईं। गंभीर हालत में पांचों घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने रीना, सचिन व अरमान को मृत घाेषित कर दिया। तयूब व अब्दुला को गंभीरावस्था में जेएन मेडीकल रेफर कर दिया है।
हादसे में मृतक की पहचान रीना (40), उनका पुत्र सचिन (18) और दूसरी बाइक पर सवार अरमान (23) मोहल्ला ढेडी नीम ब्राहमणपुरी अतरौली के रहने वाले थे। घायलों में अब्दुल्ला (20) व तयूब (22) अतरौली के रहने वाले हैं।
सूचना से दोनों के परिवार के लोग भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंच गए। हादसे में दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। मां के साथ हादसे में जान गंवाने वाला सचिन सात बहनों का इकलौता भाई और सबसे छोटा था। अरमान अपने माता पिता के अलावा एक भाई व दो बहनों रोता बिलखता छोड़ गया। पुलिस ने तीनों शवों को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जिस जगह हादसा हुआ, वहां पुल है और मोड़ है। तेज रफ्तार और मोड़ की वजह से हादसा हुआ। बाइक पर तीन युवक सवार थे। अगर हेलमेट लगाए होते तो इनकी जान बच सकती थी।