यूपी के अलीगढ़ (Aligarh) में चोरों ने एक सरकारी राशन डीलर की दुकान पर हाथ साफ करने का काम किया। चोरों ने यहां से गरीबों के लिए सरकार के तरफ से भेजा गया सरकारी राशन की दुकान का ताला तोड़कर गरीबों का राशन चुराने का काम किया
राशन डीलर बोला चोर चुरा ले गए गरीबों का राशन
अलीगढ़ (Aligarh) से एक मामला सामने आया है। यहां पर चोरों ने रात में चोरी की घटना को अंजाम दिया और सरकारी राशन की दुकान में रखा राशन चोरी कर लिया। इस मामले में जब राशन डीलर को जानकारी हुई तो उसने चोरी की घटना के मामले में पुलिस को जानकारी दी। दरअसल बात तो चले कि मामला खैर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत पला जरारा गांव का है। यहां रहने वाले राशन डीलर ने बताया है कि उसकी दुकान में देर रात चोरों ने दुकान का में ताला तोड़कर दुकान में रखी सरकारी राशन की बोरियों को चोरी कर लिया। इस घटना को अंजाम देने के बाद कर नौ दो ग्यारह हो गए। वही राशन डीलर ने कहा है कि जो राशन गरीबों को बांटने के लिए रखा था उस पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया है।
राशन डीलर ने पुलिस से की चोरी की शिकायत
चोरों के द्वारा राशन डीलर की दुकान में चोरी की घटना को लेकर डीलर ने इस मामले में खैर कोतवाली में एक शिकायती पत्र दिया है। जिसमें बताया है कि हर महीने हम राशन बांटने का काम करते हैं। गरीबों के लिए सरकार की तरफ से हमारी राशन की दुकान पर राशन भेजा गया था जिसमें गेहूं की बोरी, चावल की बोरी और चीनी की बोरी शामिल थी। चोरों ने देर रात हमारी दुकान का ताला तोड़ा और उसके अंदर रखी सरकारी राशन की बोरियों को चोरी कर लिया। 46 बोरी चावल की शामिल है जिसका वजन 23 कुंतल है, वही 28 बोरी गेहूं की है जिसका वजन 14 कुंतल है। फिलहाल में राशन डीलर के द्वारा थाने में दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले को दर्ज करते हुए आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी।