यूपी के अलीगढ़ (Aligarh) में चोरों ने चोरी का एक अजीबोगरीब कारनामा अपनाया। यहां चोर एसी मैकेनिक बनकर घर में दाखिल हुए। यहां चोरों ने घर में मौजूद सास बहू का गला दबाकर हत्या का प्रयास किया लेकिन नाकाम हो गए और उसके बाद फरार हो गए।
दिनदहाड़े चोरों ने लूट की घटना का किया प्रयास
अलीगढ़ (Aligarh) जिले के सासनी गेट थाना स्थित कृष्ण टोला कॉलोनी में दिनदहाड़े दो स्कूटी सवार तथा मुंह पर गमछा लपेटे हुए। चार युवकों ने ज्वैलर्स के घर में सास बहू को अकेला देख घर में एसी सर्विस के बहाने से घर में बुजुर्ग महिला को धक्का मारते हुए। तथा महिला का तौलिए से गला दबाकर हत्या का भी प्रयास किया। जबरदस्ती घर में अंदर प्रवेश हो गए। बुजुर्ग महिला की, चीक पुकार सुन रसोई में काम कर रही। बहू ने रसोई का दरवाजा बंद करते हुए। शोर गुल मचा दिया। मोहल्ले में हल्ला गुल्ला देख। लूट के इरादे से घर में घुसे चारों युवक अपनी अपनी स्कूटी पर सवार होकर भाग निकले। चारों लुटेरों का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। सास बहू ने जिसकी सूचना अपने बेटे अंकित वर्मा को दी। आनन फानन में अंकित वर्मा अपने घर पर पहुंचे। जिसकी सूचना अंकित वर्मा ने लूट के इरादे से आए। चारों युवकों की सूचना अलीगढ़ की थाना सासनी गेट पुलिस को दी। मौके पर पहुंची इलाका पुलिस ने मौका महीना करते हुए। क्षेत्राधिकार को अवगत कराया। इसके बादमौके पर पहुंचे। क्षेत्राधिकारी सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी घटना स्थल पर जायजा लेने के लिए पहुंचे। सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से अलीगढ़ की थाना सासनी पुलिस लुटेरे तक पहुंचने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है।
परिवार के सदस्य ने दी पूरी जानकारी
अंकित वर्मा ज्वेलर्स ने बताया। कि मैं अपनी दुकान पर था। तथा छोटा भाई पढ़ने के लिए गया हुआ था! मेरी पत्नी तथा मां अकेली घर पर थी। घर पर जब मां ने गेट खोला तो गेट के सामने काला चश्मा मुंह पर लगाए तथा गमछा लगाएं। चार युवक ने कहा। कि भाई ने एसी सर्विस के लिए बोला है। तुम मदर ने कहा। कि भाई तो दुकान पर हैं। मैं कोई सामान नहीं दे सकती। इसी बात पर मदर को धक्का मारते हुए। मदर को जमीन पर गिरा दिया। तथा मदर की टाँवल से ही मदर का गला दबाने की कोशिश की। जिसका शोरगुल होने पर पत्नी ने रसोई में बंद होकर हल्ला गुल्ला मचाना शुरू कर दिया। जिस पर मोहल्ले के लोग इकट्ठा होने लगे। एक व्यक्ति गेट पर खड़ा हुआ था। तथा तीन लोग अंदर थे। एक बाइक तथा एक एक्टिव थी। जो लूट के इरादे से आए थे। लेकिन शोरगुल होने पर वह भाग निकले। जिसकी सूचना मैं 112 नंबर पर दी थी। तथा क्राइम ब्रांच वाले भी मौके पर पहुंचे थे।