चुनाव आयोग के द्वारा लोकसभा चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान किए जाने के बाद आचार संहिता लागू कर दी गई है। आचार संहिता लागू होते ही अलीगढ़ (Aligarh) में राजनीतिक पोस्टर और होर्डिंग को हटाने का काम शुरू हो गया है। प्रशासन के द्वारा रात में भी राजनीतिक पोस्टरो को हटाने का काम किया गया।
17 घंटे के अंदर हट जाने चाहिए राजनीतिक पोस्टर होर्डिंग
आदर्श आचार संहिता लागू होते ही चुनाव आयोग के तरफ से 72 घंटे का नगर निगम को आदेश देने के बाद अलीगढ़ (Aligarh) नगर निगम ने अपनी कमर कसते हुए। तथा चार टीम में गठित कर सात कर्मचारियों को लगाकर। सड़क से लेकर चौराहे तथा गलियों मैं 48 घंटे में अंदर ही प्रचार प्रसारों को हटाकर साफ कर दिया जाएगा। राजेश यादव अपर नगर आयुक्त अलीगढ़ ने बताया। कि पूरे शहर में चार टीम में गठित की गई है। 60 कर्मचारी लगाए गए हैं। पहले हम में रोड का कर रहे हैं। 48 घंटे के अंदर हम पूरा शहर क्लीन कर देंगे। 72 घंटे का हमें समय मिला है। लेकिन हम 48 घंटे में क्लीन कर देंगे। इलेक्ट्रॉनिक प्रचार को भी तुरंत आदर्श आचार संहिता लागू होते ही तुरंत हमने वह बंद कर दिए हैं। तथा अन्य प्रचारकों को सामग्रियों को भी तुरंत बंद कर दिया जाएगा। नहीं तो जिनके द्वारा किया जा रहा है। उनको नोटिस दिया जाएगा।