यूपी के अलीगढ़ (Aligarh) में बने चाचा नेहरू मदरसे में 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले भगवान श्री राम के प्राप्त प्रतिष्ठा को लेकर भजन कीर्तन किए जाएंगे। जिसको लेकर मदरसे में पढ़ने वाले बच्चों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
भजन-कीर्तन की तैयारी में जुटे मदरसे के बच्चे
अयोध्या (Ayodhya) में 22 जनवरी को भगवान राम के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जा रहा है। जिसको लेकर पूरा देश राममय हो गया है। वही अलीगढ़ (Aligarh) में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मदरसे में पढ़ने वाले बच्चे काफी उत्साहित होते हुए दिखाई दे रहे हैं। सिविल लाइन इलाके में बने चाचा नेहरू मदरसे में पढ़ने वाले बच्चे 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भजन कीर्तन की तैयारी कर रहे हैं। इस दौरान बच्चों को भजन कीर्तन की ट्रेनिंग भी दी जा रही है। बच्चों के साथ-साथ उनके स्कूल के शिक्षक भी उनके साथ दे रहे हैं। उनका कहना है कि प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम सभी के लिए है और इसमें हम भी शामिल हैं।
भजन कीर्तन को लेकर मदरसे के प्रिंसिपल ने दी जानकारी
चाचा नेहरू मदरसे में बच्चों के द्वारा भजन कीर्तन की तैयारी को लेकर मदरसे के व एएमयू के पूर्व प्रोफेसर डॉ मोहम्मद इलियास ने कहा कि हमारा मदरसा चाचा नेहरू के नाम से है। हम लोग भारतीय संस्कृति व गंगा जमुना तहजीब पर विश्वास रखने वाले लोग हैं और हमारा ही नही भारत के जितने भी वासी है। उन सब का यही विश्वास है। कि हमारी संस्कृति गंगा जमुना संस्कृति हैं। इसका मतलब यह हुआ। कि हम सब साथ रहते हैं और हर त्यौहार और हर अवसर को साथ मिलजुल कर मनाते हैं। 22 जनवरी भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन मदरसे मैं भी पूरा सहयोग होगा और हमारे लिए खुशी की बात है। कि इस अवसर पर हमारा स्कूल भी भागीदार होगा। इसको लेकर स्कूल के बच्चों ने भजन कीर्तन गाने के लिए भी तैयारी की है और उसे दिन के कार्यक्रम को पूरा मदरसे का स्टाफ सफल बनाने में जुटे रहेंगे।