यूपी के अलीगढ़ (Aligarh) से एक मामला सामने आया है यहां पर दिनदहाड़े बदमाशों ने एक व्यापारी से रुपए से भरा बैग छीन लिया। वही व्यापारी ने जब शोर मचाने की कोशिश की तो उसे जान से मारने की धमकी देकर मौके से बदमाश फरार हो गए। इस घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहां पूरे मामले को गंभीरता से लेना शुरू किया।
तमंचे के बल पर व्यापारी से हुई लूटपाट
अलीगढ़ (Aligarh) जिले में खैर कोतवाली क्षेत्र में चार छिनेती युवकों के हौसले कितने बुलंद है। इसका अंदाजा इसी से ही लगाया जा सकता है। कि शनिवार की सुबह अपनी अनाज मंडी स्थित आड़त की दुकान पर आ रहे व्यापारी के साथ मंडी गेट पर चार छिनेती युवकों के द्वारा रुपयों से भरा थैला छीनकर की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है।जहां बेखौफ छिनेती युवकों के द्वारा छिनेती का विरोध करने ओर शोर मचाने पर व्यापारी को धमकी देते हुए छिनेती युवक मौके से फरार हो गए। घटना के बाद लूट का शिकार हुआ व्यापारी कोतवाली पहुंचा, ओर पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराते मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी। पुलिस क्षेत्र में हुई छिनेती के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की पांच टीमें गठित कर इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में छिनेती करने वाले युवकों की पहचान होने के बाद पुलिस सभी आरोपियों के गिरफ्तारी करने को लेकर तलाश में जुट गई है।
लुटेरों को लेकर सीओ ने दी जानकारी
खैर कोतवाली क्षेत्र में हुई लूट की घटना को लेकर क्षेत्राधिकारी खैर राजीव द्विवेदी ने बताया है। कि सुबह कोतवाली खैर पुलिस को कस्बा खैर से सूचना प्राप्त हुई थी। कि कुछ व्यक्तियों ने एक व्यक्ति का रुपये से भरा थैला छीन लिया और मौके से भाग गए। इस सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची ओर घटनास्थल का मौका मुआयना करते हुए मौके से साक्ष्य संकलित कर इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। वही पुलिस द्वारा पीड़ित व्यक्ति से तहरीर प्राप्त करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया गया।वहीं घटना में शामिल आरोपियों की पहचान भी कर ली गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की पार्टी में गठित की गई है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तारी करते हुए पैसों की सम्पूर्ण बरामदगी कर ली जाएगी।