यूपी के अलीगढ़ (Aligarh) में हत्या के मामले में जेल से जमानत पर आए व्यक्ति की बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी। इस घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई। घटना की जानकारी मिलते है पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की।
हत्या के मामले में जमानत पर आया था व्यक्ति
अलीगढ़ (Aligarh) जिले में हत्या के मामले में जेल से जमानत पर आए एक व्यक्ति की बदमाशों ने मौका पाकर गोली मारकर हत्या कर दी। इस हत्या के बाद से इलाके में दहशत फैल गई। बताते चलें कि मामला बरला थाना क्षेत्र के पहाड़ीपुर के सुनसान जंगलों में हत्या के आरोप में जेल से छूटकर जमानत पर आए व्यक्ति की पुरानी रंजिश के चलते बदमाशों के द्वारा गोली मारकर हत्या किए जाने की वारदात को अंजाम दिए जाने का मामला सामने आया है। गोली मारकर हत्या करने के बाद हत्यारे वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती पेश कर मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची जहां पर बदमाशों की गिरफ्तारी करने को लेकर टीम को गठित कर दिया गया।
बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने तलाश की शुरू
जमानत पर आये हत्या के आरोपी की गोलीमार का हत्या किए जाने के मामले में क्षेत्राधिकारी बरला सर्जना सिंह का कहना है कि 29 दिसंबर 2023 को थाना बरला क्षेत्र अंतर्गत थाना छर्रा क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति की मृत्यु की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी। सूचना प्राप्त होते ही थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम क्राइम टीम और क्षेत्राधिकार के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर लिया गया है।शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया हैं। घटना का शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस की चार टीमें गठित की गई है। हमारी टीम लगातार बदमाशों की तलाश कर रही है जल्द ही बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होंगे।