यूपी के अलीगढ़ (Aligarh) में खेर इलाके में बने प्राचीन काल के मां दुर्गा पथवारी मंदिर पर रोजाना भक्तों की लगातार संख्या बढ़ रही है तो ऐसे में पत्रकार भी पीछे हटते हुए दिखाई नहीं दे रहे हैं। पत्रकारों ने मंदिर पर पहुंचकर माता रानी के दर्शन किए और पूजा अर्चना की।
मंदिर पर भारी संख्या में उमड़ी भीड़
अलीगढ़ (Aligarh) जिले के खैर कोतवाली के खैर कस्बे के सोमना रोड स्थित प्राचीन मां दुर्गा पथवारी मंदिर पर नवरात्रि के दौरान विशाल मेले का आयोजन चल रहा है। नवरात्रि पर्व पर मां ब्रह्मचारिणी के दर्शन हुए। सुबह भक्तों के द्वारा मां का जला अभिषेक किया गया। विशाल आरती में नगर के पत्रकार बंधुओ ने पहुंचकर मां की विशाल आरती में प्रतिभा किया। मेला कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप चौधरी व कोषाध्यक्ष ठा. अमित सिंह के द्वारा समस्त पत्रकारों को पटिक पहिनकर उनका स्वागत सम्मान किया। आरती के तदुपरांत खैर सीओ राजीव द्विवेदी भी मंदिर प्रांगण में मां दुर्गे के दर्शन करने के लिए पहुंचे। मंदिर प्रांगण में पहुंचे सभी अतिथियों का मेला अध्यक्ष ने पटिका पहनकर स्वागत किया। इस मौके पर नरेंद्र उपाध्याय भोली, सुमित ठाकुर, प्रशांत चौधरी आढती, कुलदीप शर्मा, अवनीश शर्मा भाई जी, नरेंद्र गौड, बबलू अग्रवाल, हरिओम गुप्ता, योगेश पंडित, राजू उपाध्याय, सुपर कमेटी के अध्यक्ष अजीत शर्मा आढती, मनोज राठी, मन्दिर पुजारी मनोज शर्मा, घनश्याम शर्मा आदि भक्त उपस्थित रहे।