अलीगढ़: अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़

0
15

यूपी के अलीगढ़ (Aligarh) में पुलिस लगातार अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा करने में लगी हुई है। पुलिस ने एक बार फिर से एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए कई हथियारों को बरामद करने का काम किया है।

मुखबिर की सूचना पर अवैध शस्त्र फैक्ट्री तक पहुंची पुलिस

अलीगढ़ (Aligarh) जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अवैध शस्त्रों की बिक्री, निर्माण एवं प्रदर्शन की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे। अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर मृगांक शेखर पाठक के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय राकेश कुमार सिसोदिया के पर्यवेक्षण व थाना प्रभारी गांधीपार्क धर्मेन्द्र सिंह पवांर के नेतृत्व में गठित टीम व सर्विलांस की संयुक्त टीमों ने कार्यवाही करते हुए। मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त मोहम्मद जब्बार पुत्र अलीशेर निवसी हजरत निजामुद्दीन कालोनी थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ़ को 04 तमन्चा 12 बोर, 04 तमन्चा 315 बोर मय एक खोखा कारतूस 315 बोर व 02 अधबने तमन्चे, एक ग्राइन्डर मशीन, एक हवा मशीन, तीन आरी, एक कटर, चार कील, एक पैमाना, लोहे की पत्ती , ट्रैगर, रेगमाल, लोहे की बैल्डिंग रोड, रेती, स्प्रिंग, प्लास, पेंचकस, हथौडा तमन्चा बनाने के उपकरण आदि के साथ गिरफ्तार किया गया । इस संबंध में थाना पर मु0अ0सं0 199/2024 धारा 3/5/7/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । आरोपी जब्बार पुत्र अलीशेर निवासी हजरत निजामुद्दीन कालोनी थाना क्वार्सी जनपद अलीगढ़ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से 04 तमन्चा 12 बोर, 04 तमन्चा 315 बोर मय एक खोखा कारतूस 315 बोर, 02 अधबने तमन्चे, एक ग्राइन्डर मशीन, एक हवा मशीन, तीन आरी, एक कटर, चार कील, एक पैमाना, लोहे की पत्ती , ट्रैगर, रेगमाल, लोहे की बैल्डिंग रोड, रेती, स्प्रिंग, प्लास, पेंचकस तमन्चे बनाने के उपकरण आदि बरामद किया है।