यूपी के अलीगढ़ (Aligarh) में भारी संख्या में हिंदूवादी संगठन कोतवाली में पहुंच गए जहां पर उन्होंने पुलिस के खिलाफ जमकर हंगामा काटते हुए थाना परिसर में हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस दौरान पुलिस पर गंभीर आरोप भी लगाए।
पुलिस की करतूत से हिंदूवादी संगठन दिखें नाराज
अलीगढ़ (Aligarh) जिले के बन्नादेवी कोतवाली पुलिस की हैरान कर देने वाली करतूत सामने आई है। जहां अलीगढ़ पुलिस ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता को जबरन उसके घर में घुसकर पूजा से उठाकर थाने की हवालात में लाकर डाल दिया। संघ कार्यकर्ता को बिना किसी वजह के थाने की हवालात में डाले जाने की सूचना से भाजपा कार्यकर्ता और हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश पनप गया और सैकड़ो की तादाद में भाजपा और संघ कार्यकर्ता थाने पहुंच गए। जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव करते हुए दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग करते हुए थाने पर जमकर बवाल काटा। साथ ही गुस्साए हिंदूवादी कार्यकर्ताओं द्वारा थाने के अंदर हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए हर हर महादेव के जयकारे भी लगाए। हिंदूवादी लोगों द्वारा बन्नादेवी थाने का घेराव कर हंगामा किए जाने ओर हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ने की सूचना पर पुलिस को उच्चअधिकारी मौके पर पहुंच गए ओर हंगामा कर हनुमान चालीसा पढ़ रहे लोगों को कार्रवाई किए जाने का आश्वासन देते हुए तीनों दरोगाओं को तत्काल रूप से लाइन हाजिर करते हुए मामले को शांत कराया गया।
एसपी ने मामले के बारे में दी जानकारी
एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि कोर्ट के आदेश को तामील कराने के चलते तीन दरोगा एक व्यक्ति के घर पर गए थे। जहां आदेश तामील कराते वक्त तीनों दरोगाओं द्वारा उस व्यक्ति के साथ अभद्र व्यवहार किया गया था। जिसके चलते राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता उपनिरीक्षकों द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार को लेकर अपनी शिकायत दर्ज करने के लिए बन्नादेवी थाने पर आए थे। शिकायत लेकर पहुंचे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं को अभद्र व्यवहार करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए तीनों दरोगाओं को तत्काल लाइन हाजिर करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही भी उनके खिलाफ की जा रही है।