अलीगढ़: पशु आरोग्य मेले का हुआ शुभारंभ

0
28

यूपी के अलीगढ़ (Aligarh) में मोदी योगी सरकार के द्वारा पशुपालकों को एक बड़ी ताकत देने का काम किया गया है। यहां पर मंडलीय पशु आरोग्य मेले का शुभारंभ किया गया। 

पशु आरोग्य मेले का फीता काटकर हुआ शुभारंभ

यूपी के अलीगढ़ (Aligarh) में उत्तर प्रदेश सरकार में बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने नरौना 12 नम्बर पर आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल स्तरीय पशु आरोग्य मेला व गोष्ठी का परंपरागत रूप से फीता काटकर, गौ-पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया। मंडल स्तरीय पशु आरोग्य मेले में 7979 पशुओं का पंजीकरण हुआ है। जिसमें सामान्य चिकित्सा के 870, कृमिनाशक दवापान के 2230, लघुशल्य चिकित्सा के 21, गर्भ परीक्षण के 253, बांझपन चिकित्सा के 1840, क्रत्रिम गर्भाधन के 33, बधियाकरण के 325, टीकाकरण के 595 एवं पशुधन बीमा के 05 पशु शामिल रहे। बेसिक शिक्षा मंत्री ने बताया। कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार ने पशुपालकों को आर्थिक ताकत दी है। 

बेसिक शिक्षा मंत्री ने कही अपनी बात

बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि निराश्रित गौवंश किसानों के मध्य हमेशा से ज्वतंत मुद्धा रहा है। अब आवश्यकता है कि हम सभी अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझें। निराश्रित गौवंश हमारे ही द्वारा छोड़ा जाता है, इसके प्रति जागरूक एवं संवेदनशील बनें। जिले में 139 गौआश्रय स्थलों के माध्यम से 37000 से अधिक निराश्रित गौवंशां को संरक्षित किया गया है। सरकार गौ-आश्रय स्थलों की क्षमता वृद्धि एवं नवीन आश्रय स्थलों के निर्माण से शत-प्रतिशत निराश्रित गौवंश का संरक्षित करने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने पशुपालकों से अपील करते हुए कहा। कि वह गौवंश सहभागिता योजना के तहत निःशुल्क गाय लेकर अपनी आय में वृद्धि करें।