कुरसेजा धाम से तिंदवारी कस्बे तक निकाली गई अक्षत कलश यात्रा

0
48

Tindwari: अयोध्या के श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व जनजागरण के लिए निकाली जा रही देशव्यापी अक्षत कलश यात्रा अंतर्गत कुरसेजा धाम से पूज्य संतों की अगुवाई में तिंदवारी कस्बे (Tindwari) तक कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में राम भक्तों ने रामधुन तथा भक्ति गीतों में झूमते-गाते प्रमुख मंदिरों में पूजन करवाते हुए 22 जनवरी को प्रभु श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के दिन घरों में दीपोत्सव मनाने का आग्रह किया।

तिंदवारी क्षेत्र (Tindwari) के सुप्रसिद्ध कुरसेजा धाम में पूजन के साथ दोपहर 1:00 बजे निकाली गई कलश यात्रा तिंदवारी कस्बे के काली देवी माता मंदिर पहुंची, जहां अक्षत कलशों का पूजन किया गया। इसके बाद नगर के हनुमान नगर, रामनगर, श्रीनगर, कबीर नगर, संतोषी नगर तथा भगवती नगर होते हुए संतोषी माता मंदिर में यात्रा का समापन किया गया। इस दौरान कस्बे के प्रमुख मंदिरों में अक्षत कलशों का पूजन किया गया, जहां जय श्री राम के जय घोषों के बीच रामधुन में नाचते राम भक्तों का उत्साह देखते बन रहा था। अच्छे-अच्छे कलर्स यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। वहीं श्रद्धालुो ने आरती उतारी और पुष्प वर्षा की। जहां घंटा-घड़ियाल तथा शंखों की मधुर व कर्ण प्रिय ध्वनि गूंजायमान रही।

इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष चंद्र मोहन बेदी, स्वामी सत्यनारायण मुरारी जी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रभाकर सिंह चंदेल, अवधेश सिंह, जगदीश सिंह पटेल, हिम्मत सिंह, बजरंग दल के जिला संयोजक के पी प्रजापति, अजय मिश्रा, आसाराम गुप्ता, रविप्रकाश सिंह संजय, नितेश शिवहरे, नीलू सिंह, गया प्रसाद सिंह, भाजपा जिला मीडिया आनंद स्वरूप द्विवेदी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अजय प्रताप सिंह, चेयरमैन सुधा साहू प्रतिनिधि रमेश साहू,सिंघौली प्रधान अरुण शुक्ला, भुजौली प्रधान प्रतिनिधि ब्रजेंद्र सिंह, रमेश पांडे, आलोक मिश्रा, अनिल सिंह पटेल, दिनेश द्विवेदी, शोभित गुप्ता, ममता त्रिपाठी, रत्ना गुप्ता, सभासद अभिलेख गुप्ता तथा दीपू सोनी, व्यापार मंडल अध्यक्ष राहुल गुप्ता, अतुल दीक्षित, अभय प्रताप सिंह, शिव शंकर सोनी, गोविंद तिवारी, बृजमोहन द्विवेदी, कृष्णा सोनी, शिवम द्विवेदी, विनोद गुप्ता सहित बड़ी संख्या में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विचार परिवार सहित राम भक्त मौजूद रहे। इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक कौशल सिंह मय फोर्स के साथ शांति व्यवस्था में डटे रहे।