अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना

अखिलेश यादव ने कहा, बुंदेलखंड के लोगों ने मन बना लिया है, एक भी सीट भारतीय जनता पार्टी नहीं जीतेगी।

0
18

यूपी के बांदा के अतर्रा कस्बे के हिंदू इंटर कालेज मैदान में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने कहा, बुंदेलखंड के लोगों ने मन बना लिया है, एक भी सीट भारतीय जनता पार्टी नहीं जीतेगी। बुंदेलखंड की जनता के साथ बीजेपी के लोगों ने लूट किया है, जनता जवाब देगी।

अखिलेश यादव ने कहा, ‘मैं केजरीवाल जी के साथ प्रेस कांफ्रेस की है। यह चुनाव देश के भविष्य का चुनाव है, इस बार सविधान मंथन होने जा रहा है। एक तरफ सविंधान के रक्षक है तो दूसरी ओर भक्षक हैं, पर जनता सविंधान बचाने वालों के साथ है। चार चरण बीजेपी चित्त हो गयी है अब तो आँसुओ की नदी भी बहने लगी है इस बार जनता हिसाब किताब करने जा रही है।

अखिलेश यादव ने कहा, ‘बुंदेलखंड के किसानों से दोगुनी आय का वादा किया था, इस समय महंगाई बढ़ी है। किसान की हर जरूरत की चीज महंगी कर दी, खाद की बोरी से भी चोरी कर दी।’

उन्होंने कहा, ‘इन्होने किसानों के साथ धोखा किया वहीं नौजवानो को रोजगार नहीं दे पा रही है, और परीक्षा अलग रद्द हो जाती है, 10 से ज्यादा परीक्षाय रद्द हो गयीं। पुलिस भर्ती का पेपर भी लीक हो गया। ए पेपर लीक कराए गए है ताकी नौजवानो को नौकरी न देना पड़े।’

अखिलेश यादव ने कहा, ‘साथ ही आरक्षण की वजह से भी नौकरी नहीं दे रहे। Up के 60 लाख नौजवानो का भविष्य खतरे में डाल दिया, प्रदेश के एक करोड़ 80 लाख लोग नाराज हैं, हर लोकसभा में bjp के 2 लाख 25 हजार वोट कम हो गए हैं। अग्निवीर वालों को कोई सम्मान नहीं मिलने वाला। शहीद होने पर भी सम्मान नहीं मिलेगा। हम अग्निवीर नौकरी ख़त्म कर देंगे।’

उन्होंने कहा, ‘सारी नौकरिया आउटसोर्सिंग हो गयीं हैं, अब पुलिस की नौकरी भी तीन साल हो जाएगी। वैक्सीन में घोटाला किया। सबके लगवा दिया, आज कम्पनी ने ख़राब कह दिया। वैक्सीन की वजह से कई लोगों को जान खतरा पैदा कर दिया है।’

उन्होंने कहा, ‘बुंदेलखंड आज भी प्यासा है घर घर नल योजना का रुपया भ्रस्टाचार की भेट चढ़ गया। बीजेपी के लोग सबसे बड़े खनन माफिया है। गरीबों को दिया जाने वाला राशन घटिया है, चुनाव के समय नमक रिफाइंड दिया अब राशन भी नहीं दे पा रहे हैं। हम राशन की मात्रा बढ़ाएंगे और गुड़वात्ता बढ़ाएंगे, साथ ही पैकेट वाला आटा भी देंगे और डाटा भी फ्री देंगे।’

अखिलेश यादव ने कहा, बुंदेलखंड में डिफेन्स कारिडोर कह रहे थे क्या अभी तक एक भी काम चालू हुआ। बीजेपी वाले धोखा दे रहे हैं। मेडिकल कालेज सिर्फ नाम के लिए खड़ा है। गठबंधन की सरकार बनने पर आबादी के आधार पर सम्मान देंगे। 30 लाख नौकरियों को भरेंगे। किसानों का कर्ज माफ़ करेंगे।’