अखिलेश यादव ने लेखपाल भर्ती परीक्षा को लेकर उठाये सवाल

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने लगभग नौ महीने बाद लेखपाल भर्ती लिखित परीक्षा का परिणाम मंगलवार को जारी कर दिया।

0
95

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बुधवार को ट्वीट कर यूपीएसएसएससी (UPSSSC) द्वारा करवाई गई लेखपाल भर्ती परीक्षा के परिणाम पर सवाल उठाए हैं। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ट्वीट कर कहा कि, जिस अभ्यर्थी को परीक्षा में नकल करते हुए पकड़ा गया था। उसे उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने उतीर्ण घोषित कर दिया। उन्होंने मामले में जांच कराने की मांग की है और कहा कि, बीजेपी सरकार में नकल माफिया का अमृतकाल चल रहा है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, यूपी पुलिस ने लेखपाल भर्ती परीक्षा में नक़ल करते हुए जिस महिला अभ्यर्थी को सबूत के साथ पकड़ा था, उसे उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने उतीर्ण घोषित कर दिया है। ये ईमानदार अभ्यर्थियों के साथ अन्याय है। जांच हो और दंडात्मक कार्रवाई भी।

बता दे कि, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने लगभग नौ महीने बाद लेखपाल भर्ती लिखित परीक्षा का परिणाम मंगलवार को जारी कर दिया। इसमें 8085 पदों के सापेक्ष 27455 अभ्यर्थी अभिलेख परीक्षा के लिए चयनित हुए हैं।