अखिलेश यादव ने 2024 चुनाव से पहले गठित की अपनी नई टीम

अखिलेश यादव ने लोहियाबादी और आंबेडकरवादी नेताओं को साथ लाकर मायावती के वोट बैंक में सेंध लगाने का प्रयास किया है।

0
77

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए अपनी नई टीम का गठन किया है और कई नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी का एलान करते हुए ऐसी चाल चली है। जिससे बहुजन समाजवादी पार्टी की प्रमुख मायावती को झटका लगा है। अगले चुनाव में उनके सामने नई चुनौती खड़ी हो गई है।

अखिलेश ने ओबीसी और दलित समुदाय से आने वाले नेताओं को तरजीह दी है

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपनी नई टीम में ओबीसी (OBC) और दलित समुदाय से आने वाले नेताओं को तरजीह दी है। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने लोहियाबादी और आंबेडकरवादी नेताओं को साथ लाकर मायावती के वोट बैंक में सेंध लगाने का प्रयास किया है। यदि अखिलेश यादव की यह योजना कामयाब रहता है, तो आने वाले चुनाव में मायावती (Mayawati) की दिक्क़ते बढ़ सकती है।

Akhilesh Yadav ने इन नेताओं को दी जिम्मेदारी

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने अपनी नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी में प्रोफेसर राम गोपाल यादव को प्रमुख महासचिव बनाने के साथ ही मोहम्मद आजम खान, शिवपाल सिंह यादव और स्‍वामी प्रसाद मौर्य को महासचिव बनाया है। इसके अलावा अखिलेश यादव को फिर से राष्ट्रीय अध्यक्ष और किरणमय नंदा (Kiranmay Nanda) को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है। आजम खान, शिवपाल सिंह यादव, स्वामी प्रसाद मौर्य, रवि प्रकाश वर्मा, बलराम यादव सहित 14 राष्ट्रीय महासचिव होंगे। सुदीप रंजन सेन पार्टी के कोषाध्यक्ष होंगे, जबकि सदस्यों के अलावा 19 राष्ट्रीय सचिव भी होंगे।