बदायूं में चुनावी जनसभा को अखिलेश यादव ने किया संबोधित

अखिलेश यादव ने कहा कि, जब भी उनकी सरकार सत्ता में आएगी इस व्यवस्था को बंद कर युवाओं को पक्की नौकरी दी जाएगी जो पेंशन भी लेने के हकदार होंगे।

0
10

उत्तर प्रदेश के बदायूं में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ये खाकी वर्दी वाले भी कभी-कभी हम पर गुस्सा दिखाते हैं। वे भी समझ लें बीजेपी अगर दोबारा सरकार में आ गई तो इनकी तीन साल की नौकरी हो जाएगी। अखिलेश यादव ने इसके पीछे की वजह भी समझाई।

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि अग्निवीर की चार साल की नौकरी को वे स्वीकार नहीं करते। जब भी उनकी सरकार सत्ता में आएगी इस व्यवस्था को बंद कर युवाओं को पक्की नौकरी दी जाएगी जो पेंशन भी लेने के हकदार होंगे। सरकारी विभागों में आउटसोर्स की नौकरी में जब चाहते हैं तब निकाल देते हैं। यह भी आधी-अधूरी नौकरी है।