Ambedkarnagar: उत्तर प्रदेश में आज निकाय चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग हो रही है। इसी बीच अकबरपुर (Akbarpur) से एक खबर सामने आयी है। जहाँ अकबरपुर (Akbarpur) नगर पालिका से बसपा प्रत्याशी सुरेश वर्मा (Suresh Verma) को एडीएम के गुस्से को झेलना पड़ा है। जिन्होंने सख्त लहजे में चेतावनी भी दी है।
अंबेडकरनगर की अकबरपुर (Akbarpur) नगर पालिका के चेयरमैन के लिए बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे सुरेश वर्मा (Suresh Verma) गुरुवार की सुबह वोटिंग सेंटर पर पहुंचे हुए थे। वहां पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच वह मतदान केंद्र के अंदर जाने की बात कह रहे थे। उसी समय वहां मौजूद एडीएम सदानंद गुप्ता (Sadanand Gupta) ने मना करते हुए कहा कि, वापस चले जाओ, नहीं तो दूसरा तरीका अपनाना पड़ेगा। वही इस वाकिये का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है।
जहाँ बसपा नेता ने इस पर कड़ी नाराजगी जताई है। बसपा प्रत्याशी सुरेश कुमार वर्मा श्रावस्ती से बसपा सांसद राम शिरोमणि वर्मा के भाई हैं। हालांकि, एडीएम का कहना है कि मतदान की निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए उन्होंने उन्हें रोका था। धमकी देने का आरोप गलत है। दूसरी ओर सांसद राम शिरोमणि वर्मा ने प्रशासन की निष्पक्षता पर सवाल उठाया है। कहा है कि, प्रशासन सत्ता पक्ष के लिए काम कर रहा है।
Comments are closed.