अजित पवार: ‘मैं एनसीपी में हूँ और एनसीपी में ही रहूँगा’

अजित पवार ने कहा,जो खबर दिखाई जा रही उसमें कोई तथ्य नहीं है और कहा है कि अब क्या आपको स्टैंप पेपर पर लिख कर दूं।

0
65

एनसीपी (NCP) नेता अजित पवार (Ajit Pawar) के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की अटकलों के कारण राजनितिक माहौल खूब गरमाया हुआ है। इस बीच अब उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट के वॉलपेपर से पार्टी का झंडा भी हटा दिया है। यह बात तो तय है कि अगर वह भाजपा में शामिल होते हैं तो महाराष्ट्र की सियासत में एक बार फिर से उफान आ सकता है। इससे पहले उन्होंने विधायकों की एक बैठक बुलाई थी। यहां तक कि वह एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार (Sharad Pawar) और सांसद सुप्रिया सुले (Supriya Sule) की पुणे में एक रैली में भी शामिल नहीं हुए थे।

हालाँकि, इन सब के बीच अजीत पवार (Ajit Pawar) ने पार्टी छोड़ने की सभी खबरों को केवल एक अफवाह बताया है। उन्होंने कहा कि, जो खबर दिखाई जा रही उसमें कोई तथ्य नहीं है और कहा है कि अब क्या आपको स्टैंप पेपर पर लिख कर दूं, मैं एनसीपी में हूँ और एनसीपी में ही रहूंगा। कुछ विधायक अपने क्षेत्र या अपने काम के लिए मिलने आते हैं। इसका मतलब यह नहीं की वो किसी और वजह से आए हैं।

अजीत पवार (Ajit Pawar) ने आगे कहा कि, ऐसी खबरों से कार्यकर्ता के मन में भ्रम पैदा होता है। शरद पवार के नेतृत्व में हम सब साथ हैं। जानबूझकर ऐसी खबरों को फैलाया जाता है। ऐसी खबरें असामयिक बारिश, मंहगाई , बेरोजगारी जैसे मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए फैलाई जाती हैं।

अजित पवार की बगावत की अटकलों के बीच तरह-तरह के दावे किये जा रहे हैं। इन सब चर्चाओं के बीच सोमवार (17 अप्रैल) को एनसीपी प्रमुख शरद पवार का भी एक बयान सामने आया था। अजित पवार की कथित बगावत की अटकलों के बीच शरद पवार ने कहा था कि, अजित पवार चुनाव संबंधी कामों में व्यस्त हैं। यह सारी बातें सिर्फ मीडिया में हैं।