जेडीयू छोड़ बीजेपी में आज शामिल होंगे अजय आलोक

दिल्ली स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की उपस्थिति में आज अजय आलोक बीजेपी में शामिल होंगे।

0
56

राजनीतिक क्षेत्र से आये दिन कोई ना कोई खबर सामने आती रहती है। जहाँ कई नेता अपनी पार्टी छोड़ किसी दूसरी पार्टी का हाथ थामते हुए नज़र आ रहे है। अब इसी बीच खबर आ रही है कि, अजय आलोक (Ajay Alok) आज आधिकारिक रूप से भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेने वाले हैं।

मिल रही जानकारी के अनुसार, दिल्ली स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की उपस्थिति में आज अजय आलोक बीजेपी में शामिल होंगे। बता दें कि, जेडीयू (JDU) ने अजय आलोक (Ajay Alok) के ऊपर पार्टी फोरम से बाहर जाकर बयानबाजी करने के आरोप में एक्शन लिया था। जिसके बाद उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया था।

काफी समय से अजय आलोक के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की संभावना जताई जा रही थी। जहाँ आज वो बीजेपी में शामिल होने वाले है। बता दें कि, पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने बीते साल जून में अजय आलोक सहित चार नेताओं को पार्टी से बाहर कर दिया था।