कौशाम्बी: जिले में अजब प्रेम की गजब कहानी देखने को मिली है, जहाँ युवक ने अपने साथी युवक के साथ प्यार परवान चढ़ाया। संग जीने मरने की कसम खाई। इतना ही नहीं किन्नर (eunuch) सेक्स चेंज कराकर युवती बन गया और प्रेमी युवक से शादी भी कर ली। वही परिजनों ने अब दोनो के साथ रहने पर पाबंदी लगा दी तो मामला पुलिस के पास पहुंचा और यह प्रेम कहानी सबके सामने आ गई।
कौशाम्बी जिले के कौशाम्बी थाना क्षेत्र के हिसामाबाद गांव के एक युवक की है, जो इन दिनों अपने प्रेमी युवक को पाने के लिए पुलिस थाने का चक्कर लगा रहा है। आरोप है कि पीड़ित युवक अपने प्रेमी युवक की मोहब्बत में खुद का सेक्स चेंज करा कर लड़की बन गया। कुछ दिन वह युवक उसके साथ बतौर पति पत्नी रहा, लेकिन अब वह उसे छोड़ कर अपने घर वालो के पास चला गया है। उसके घर वाले पीड़ित से मिलने नहीं दे रहे। ऐसे में उसका जीवन और जमा पूंजी खत्म होने की कगार पर है।
पीड़ित किन्नर (eunuch) राहुल कुमार कौशाम्बी थाना क्षेत्र के चक ऐलई रोशन उर्फ दुल्हनिया पुर का रहने वाला है। घर में माता पिता ने थर्ड जेंडर पैदा होने के चलते भेदभाव करना शुरू कर दिया। इस कारण उसने घर छोड़ दिया। बचपन से होश सभालते ही नाच गाकर अपना गुजर बसर किया। युवक राहुल कुमार जब बड़ा हुआ औरतो 2016 में उसकी मुलाकात हिसामाबाद गांव के सतीश उर्फ संतोष से हुई। दोनों की दोस्ती प्रेम में बदल गई। राहुल कुमार के मुताबिक उसने सतीश उर्फ संतोष के कहने पर खुद की जमा पूंजी से (करीब 8 लाख रुपए लगाकर ) अपना लिंग परिवर्तन करा लिया और वह युवती बन गया है। दोनों ने मंदिर में शादी कर पति पत्नी की तरह रहने लगे। अब सतीश के घरवालों ने दोनों को अलग कर दिया है। अपने प्यार को पाने के लिये किन्नर पुलिस थाने के चककर लगा रहा है।
Comments are closed.