बांग्लादेश से नेपाल के लिए उड़ा विमान पटना एयरपोर्ट पर किया लैंड

विमान ढाका से काठमांडू के लिए उड़ा था, लेकिन तकनीकी खामी की वजह से इसे पटना एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा।

1
21

बांग्लादेश से नेपाल के लिए उड़ा विमान अचानक पटना एयरपोर्ट (Patna airport) पर शुक्रवार दोपहर उतरा, जिसे देख लोग काफी हैरान हो गए। विदेशी विमान पटना एयरपोर्ट (Patna airport) पर नहीं आते हैं, इसलिए हैरान होना सबके लिए स्वाभाविक था। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, यह विमान ढाका से काठमांडू के लिए उड़ा था, लेकिन तकनीकी खामी की वजह से इसे पटना एयरपोर्ट (Patna airport) पर उतारना पड़ा। एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने नजदीकी सुविधा पटना में देखते हुए इमरजेंसी में पटना उतारने की मंजूरी दी।

तकनीकी खामी के कारण इस विमान ने पटना में लैंडिंग की है। दोपहर बाद 4 बजे तक फॉल्ट को दूर कर लिया गया। करीब सवा चार घंटे बाद विमान ने भारतीय समयानुसार शाम 4:15 बजे वापस उड़ान भरी। तकनीकी खामी का समय पर पता लग जाने और समय पर नजदीकी एयरपोर्ट पर उतार लिए जाने के कारण यात्रियों को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

बता दे कि, यात्रियों को पटना एयरपोर्ट पर उतारा नहीं गया। उन्हें विमान के अंदर ही बाकी सुविधाएं दी गयी। यात्रियों को मैसेज दिया गया कि तकनीकी खामी दूर होने के बाद विमान काठमांडू के लिए उड़ने की तैयारी करेगा। जहाँ BBC371 में 77 यात्री सवार थे। वही डायवर्ट होकर दोपहर 12 बजकर 01 मिनट पर इस फ्लाइट को पटना एयरपोर्ट पर उतारा गया।

Comments are closed.